बलौदा बाजार

ट्रायबल हॉस्टलों में न्योता भोज कर मनाया सीएम का जन्मदिन
23-Feb-2024 2:24 PM
ट्रायबल हॉस्टलों में न्योता भोज कर मनाया सीएम का जन्मदिन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 23 फरवरी। आदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालित जिले के सभी हॉस्टलों में न्योता भोज कर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान पोस्ट मैट्रिक अनु. जनजाति कन्या छात्रावास कसडोल के विद्यार्थियों द्वारा केक भी काटा गया। साथ ही मुख्यमंत्री को जन्मदिवस की बधाई देते हुए संदेश प्रेषित किए। न्योता भोज के तहत हॉस्टलों में आज विशेष रूप से हलवा, खीर, पुड़ी एवं कुछ हॉस्टलों में पुलाव भी बनाये गये थे जिसका आनंद सभी बच्चों ने उठाया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों सहित आदिवासी विकास के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत बच्चों को पूरक भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से न्योता भोजन की शुरूआत की गई है। जिसके तहत आज मुख्यमंत्री के जन्मदिवस के अवसर पर प्रदेश के आदिवासी विकास विभाग द्वारा सभी हॉस्टलों में न्योता भोज का आयोजन किया गया।


अन्य पोस्ट