दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 23 फरवरी। पड़ोसियों में जमीन विवाद को लेकर जमकर मारपीट हो गई। प्रार्थी की शिकायत पर अंजोरा चौकी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506 बी, 34 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि ग्राम थनौद भाठापारा पारधी मोहल्ला जेवरा निवासी शिव पारधी का अपने पड़ोस में रहने वाली समरिन पारधी के साथ पहले से जमीन संबंधी विवाद था, इसको लेकर हमेशा आपस में विवाद होता रहता था। समरिन पारधी का पक्ष लेते हुए उसके दामाद श्याम पारधी ,अजय पारधी, एवं राजेंद्र पारधी एक राय होकर 17 फरवरी की शाम को साहू होटल के पास ग्राम अंजोरा में प्रार्थी एवं उसकी पत्नी को रोक कर गाली गलौज करने लगे। इसके बाद आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देकर बांस ,डंडे एवं हाथ मुक्के से शिव पारधी की पिटाई कर दी। जब उसकी पत्नी बीच बचाव करने पहुंची तो आरोपी ने उसके साथ भी मारपीट की। इससे दोनों को हाथ, पैर एवं पीठ में चोटे आई। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।