बलौदा बाजार

वन वे चार महीने में नहीं बन पाई मात्र 200 मीटर सडक़
23-Feb-2024 2:33 PM
वन वे चार महीने में नहीं बन  पाई मात्र 200 मीटर सडक़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार,  23 फरवरी।
 सुहेला से भाटापारा मार्ग में पढऩे वाले ग्राम डिग्गी में पीडब्ल्यूडी विभाग को महज 200 मीटर सीसी रोड बनाने में 4 महीने से अधिक का समय लग गया। अभी भी एक छोर बकाया है। मार्ग के जर्जर हो जाने के कारण जगह-जगह गड्ढे हैं,  वहीं डिग्गी और जरौद  गांव के बीच पडऩे वाले जमुनईया नले पर तीन दशक से की जा रही मांग के बावजूद अभी तक पुल नहीं बन पाया है। 

डिग्गी के किशोर बंजारे राधे जोगी गंदेराम जोशी आदि ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम से होकर गुजरने वाले भारी व्यस्ततम मार्ग में बिजोरा कंस्ट्रक्शन द्वारा पिछले नवंबर माह से मात्र 200 मीटर सीसी रोड का निर्माण काम आज भी अधूरा है। 

लोगों ने बताया कि एक किनारे आधी अधूरी सीसी रोड निर्माण के कारण पूरा दबाव सडक़ के दूसरे छोर पर पड़ रहा है। वन वे की तरह बन जाने से दिन भर जाम की स्थिति बनी रहती है। पिछले दिनों हुई बारिश के बाद सडक़ में काफी पानी भर गया था जिसके कारण कई लोग गिरकर चोटिल हो रहे थे। 

14 किमी की सडक़ में कई जगह गड्ढे, भारी वाहनों से सडक़ खराब
भाटापारा के सह जिला मुख्यालय और प्रमुख बाजार भाटापारा होने के कारण प्रतिदिन 35 से 40 गांव के लोग सडक़ों सैकड़ो लोग आना जाना करते हैं वहीं क्षेत्र में स्थापित सीमेंट संयंत्रों व स्टोन क्रशरों से 24 घंटे भारी वाहनों का आना-जाना लगा रहता है। क्षमता से अधिक भार के वाहनों के चलने परंतु मरम्मत के अभाव में सडक़ पर गड्डो की भरमार है। जिससे बचने के लिए कई स्थानों पर दो पहिया सवारों को सडक़ से उतर कर चलना पड़ता है।

पीडब्ल्यूडी विभाग पर क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप 
फरहदा सरपंच प्रतिनिधि महिश जांगड़े जरौद  सरपंच प्रतिनिधि रोशन वर्मा रानीजरौद सरपंच सेवक साहू ने बताया कि जरौद और डिग्गी गांव के बीच जमुनईया नाले पर बना रपटा जमीन के बराबर हो चुका है।

बारिश में पानी ऊपर से बहता है और मार्ग अवरुद्ध हो जाता है। लोग कई दशक से नाले पर उच्चस्तरीय पुल की मांग कर रहे हैं पर अब तक नहीं बना है।

बजट के अभाव में काम रुका 
पीडब्ल्यूडी इंजीनियर शिवनाथ कुर्रे ने बताया कि विधानसभा चुनाव और बजट के अभाव में निर्माण कार्य रुक गया था एक दो दिनों में सीसी रोड का निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news