महासमुन्द

जिला स्तरीय युवा संवाद परिचर्चा
23-Feb-2024 2:43 PM
जिला स्तरीय युवा संवाद परिचर्चा

महासमुंद,23 फरवरी। भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय नई दिल्ली एवं रासेयो क्षेत्रिय निर्देशालय भोपाल एवं उच्च शिक्षा विभाग छग  शासन के निर्देशानुसार यूथ 20 वाई 20, 2023 के विषय पर जिला स्तरीय युवा संवाद परिचर्चा कार्यक्रम शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर

महाविद्यालय महासमुंद में आयोजित किया गया। जिला स्तरीय युवा संवाद परिचर्चा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ अनुसुइया अग्रवाल एवं  अध्यक्षता डॉ.मालती तिवारी जिला संगठक रासेयो जिला महासमुंद द्वारा किया गया।

   जिला स्तरीय युवा संवाद परिचर्चा मेें महासमुंद जिले के रासेयो युक्त विद्यालय एवं महाविद्यालय इकाई से कुल 30 प्रतिभागियों ने  अपने विचार व्यक््त किए। निर्णायक डा. रीता पांडेय सहायक प्राध्यापक इतिहास, सीमारानी प्रधान सहायक प्राध्यापक हिंदी, श्वेतलाना नागल

सहायक प्राध्यापक सूक्ष्मजीव विज्ञान रहीं। स्वागत उद्बोधन डॉ. मालती तिवारी ने दिया। कहा कि युवा शक्ति परिवर्तन की वाहक भी है और परिवर्तन की लाभार्थी भी हैं। डा. अनुसुइया अग्रवाल ने कहा कि युवा अपने लक्ष्य को आगे रखकर सोच समझ कर आगे बढ़ें।

निर्णायक डॉ. रीता पांडेय ने हमारा भारत 2047 में कैसा होगा उस पर युवा विचार व्यक्त कर अपनी सोच के साथ विकसित भारत का  सपना पूरे करें। अजय कुमार राजा ने कहा कि आप अपने अंदर छिपी प्रतिभा को इस मंच के माध्यम से आगे ला सकते हैं। जिला स्तरीय युवा संवाद परिचर्चा में सभी स्वयंसेवक ने अपनी श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। जिसमें प्रथम स्थान भावेन्द्र पांडेय बीएड तृतीय सेमेस्टर शांत्री बाई कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय महासमुंद, द्वितीय स्थान दीपिका सोनी बीए तृतीय वर्ष शासकीय खेल कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय बागबाहरा, तृतीय स्थान दिलीप टंडन बीएड द्वितीय सेमेस्टर इंडियन कॉलेज ऑफ एजुकेशन बेलसोंडा महासमुंद ने प्राप्त किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news