दुर्ग

चार बरस में निर्माण पूरा नहीं, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
23-Feb-2024 3:23 PM
चार बरस में निर्माण पूरा नहीं, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 23 फरवरी। एडीबी द्वारा बनाए जा रहे सडक़ निर्माण का कार्य 4 साल बाद भी पूरा नहीं होने से आक्रेशित ग्राम नगपुरा के ग्रामीणों ने ग्राम के शुक्रवार बाजार चौक में चक्काजाम कर दिया।

चक्काजाम की सूचना मिलते ही  तहसील दार के नेतृत्व में अधिकारियों का दल तत्काल मौके पर पहुंचा, जिनके द्वारा जल्द निर्माण कार्य पूरा करने का लिखित आश्वासन दिए जाने के बाद आंदोलनरत ग्रामीण माने।

ज्ञात हो कि सडक़ निर्माण में लेटलतिफी को लेकर भडक़े नगपुरावासियों ने 15 दिन पूर्व कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर चक्का जाम की चेतावनी दी है ग्रामीण बलराम कौशिक , राधेश्याम साहू, ईश्वर यादव, गोपी ठाकुर, हृदयराम, चेतन आदि का कहना है कि ग्राम नगपुरा में कार्यालय परियोजना प्रबंधक (ए.डी.बी.प्रोजेक्ट) छ.ग.राज्य सडक़ क्षेत्र परियोजना, लोक निर्माण विभाग, राजनांदगांव मुख्यालय दुर्ग (छ.ग.) लोक निर्माण विभाग परिसर सिकोलाभाठा दुर्ग द्वारा ठेलकाडीह से चिखली तक सडक़ निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसके लिए ग्राम नगपुरा में बस स्टैण्ड चौक से लेकर मालूद बेलौदी रोड तक सडक़ किनारे नाली निर्माण के लिए जगह जगह गढ्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है जिसमें रोज राहगीर गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे है। ठेकेदार के सडक़ एवं नाली निर्माण कार्य में लेटलतीफी के कारण आमजनों को भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।

साथ ही सडक़ निर्माण में हो रहे कार्यों की वजह से धूल का गुबार उठ रहा है। इससे मार्ग में आने जाने वाले लोगों एवं आसपास के रहवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसमें ठेकेदार के द्वारा पानी डाला जाना चाहिए था, लेकिन उक्त कार्य में भी लगातार लापरवाही बरती जा रही है एवं ठेकेदार द्वारा सडक़ निर्माण एवं नाली निर्माण कार्य में तेजी नहीं लाने के कारण नाली में गिरकर लोग दुर्घटनाग्रस्त हो रहे है। इसके विरोध में ग्राम नगपुरा में ग्रामीणों ने चक्काजाम करने का निर्णय लिया।

जानकारी के अनुसार पूर्व घोषणा के अनुरूप सुबह 11 बजे  बलराम कौशिक, ईश्वर यादव, हृदय राम साहू, पवन विश्वकर्मा के नेतृत्व में लगभग डेढ़ सौ ग्रामीणों ने  शुक्रवार बाजार चौक में चक्का जाम कर दिया इसके आधा घंटे बाद तहसीलदार दुर्ग, एडीबी एवं पीएचई के अधिकारी पहुंचे। जिन्होंने आंदोलनरत ग्रामीणों से चर्चा करते शीघ्र निर्माण पूरा करने की बात कही मगर ग्रामीण लिखित आश्वासन पर अड़े रहे बलराम कौशिक ने बताया कि अधिकारियों ने 2 -3 माह में निर्माण कार्य पूरा कर लेने का लिखित आश्वासन दिया है। साथ ही सडक़ निर्माण पूरा होते तक प्रतिदिन 4 बार पानी डलवाने की बात कही इसके बाद दोपहर 1 बजे आंदोलन समाप्त कर दिया गया

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news