दुर्ग

गौतम चंद श्रीश्रीमाल के नेत्रदान से दो को मिली रौशनी
23-Feb-2024 3:23 PM
गौतम चंद श्रीश्रीमाल के नेत्रदान से दो को मिली रौशनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 23 फरवरी। दुर्ग गांधी चौक स्थित पूनमचंद गौतमचंद के संचालक प्रतिष्ठित कपडा व्यवसायी गौतम चंद श्रीश्रीमाल (64) के निधन के पश्चात उनके नेत्रदान से दो लोगों को नई रौशनी मिलेगी

श्री गौतम चंद श्रीश्रीमाल के निधन से पूरा शहर व समाज स्तब्ध रह गया, परिवार में गहरा शोक छा गया और इस कठिन परिस्थिति में श्री गौतम चंद श्रीश्रीमाल की पत्नी राजमती,दीपक, ऋषभ (पुत्र),पूनमचंद हरीशचंद सतीशचंद शैलेष,कमलेश, विमलेश (भाई) प्रकाशचन्द (भतीजा) ने नेत्रदान हेतु पारिवारिक सहमति दी।

श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज के डॉ पुष्पेंद्र सिंह लहरे,नेत्र सहायक विवेक कसार ने कॉर्निया कलेक्ट किए, विवेक कसार ने श्रीश्रीमाल परिवार  के निर्णय की सराहना की।

नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्य कुलवंत भाटिया,राज आढ़तिया ,राजेश पारख, रितेश जैन,हरमन दुलाई ,चेतन जैन,सुरेश जैन,मंगल अग्रवाल   बीएम् शाह हॉस्पिटल  पहुंचे व पूरे समय उपस्थित रहे व नेत्रदान प्रक्रिया सम्पन्न करने में सहयोग किया 

श्री गौतम चंद श्रीश्रीमाल के पुत्र दीपक  ने कहा उनके पिता समाज में लगातार सक्रीय रहते थे व हर जरूरतमंद की सहायता के लिए हमेशा उपलब्ध रहते थे, और आज पिता की मृत्यु के बाद उनकी आँखों से दो लोगों को नेत्र ज्योति मिलेगी एवं उनके परिवार को पिता के नहीं रहने की कमी कभी पूरी नहीं हो सकेगी  किन्तु पापा  हमेशा समाज को व हमें  प्रेरणा देते रहेंगे।

चेतन जैन ने कहा श्री गौतम चंद श्रीश्रीमाल को पूरा शहर जानता था एवं सभी वर्गों से उनके मधुर सम्बन्ध थे अत: श्रीश्रीमाल परिवार  के नेत्रदान के निर्णय से नेत्रदान प्रक्रीया को गति मिलेगी व समाज में नेत्रदान के प्रति जागरूकता और बढ़ेगी और हमारी संस्था के अभियान को गति मिलेगी।

नवदृष्टि फाउंडेशन की ओर से अनिल बल्लेवार ,कुलवंत भाटिया,राज आढ़तिया, प्रवीण तिवारी,मुकेश आढ़तिया, हरमन दुलई, मंगल अग्रवाल, किरण भंडारी,रितेश जैन,जितेंद्र हासवानी,उज्जवल पींचा ,सत्येंद्र राजपूत,सुरेश जैन,राजेश पारख, पियूष मालवीय,विकास जायसवाल,मुकेश राठी,प्रभु दयाल उजाला, प्रमोद बाघ ,सपन जैन ,यतीन्द्र चावड़ा , बंसी अग्रवाल, अभिजीत पारख,सूरज साहू ,मोहित अग्रवाल,चेतन जैन,दयाराम टांक ने गौतम चंद श्रीश्रीमाल को श्रद्धांजलि दी व श्रीश्रीमाल परिवार को साधुवाद दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news