दुर्ग

लंबे समय से अधूरे पड़े हैं सडक़-नाली निर्माण का कार्य
23-Feb-2024 3:27 PM
लंबे समय से अधूरे पड़े हैं सडक़-नाली निर्माण का कार्य

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 23 फरवरी। ग्रामीण क्षेत्रों में लंबे समय से रोड व नाली निर्माण के अनेक कार्य अधूरे पड़े हैं। संचार एवं संकर्म समिति की बैठक में सदस्यों ने यह मुद्दा जोर शोर से उठाया बैठक में मौजूद अधिकारियों मामले में ठेकेदार को नोटिस देकर तत्काल कार्य पूरा करने निर्देशित किया गया।

जनपद पंचायत दुर्ग के सभागार में यह बैठक संचार एवं संकर्म समिति सभापति टिकेश्वरी लाल देशमुख की अध्यक्षता हुई इसमें  विभिन्न विभागों के चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। लोक निर्माण विभाग द्वारा कराई जा रहे सडक़ निर्माण एवं भवन कार्यों की जानकारी ली गई। सभापति ने अंडा भानपूरी मार्ग को ठेकेदार द्वारा डामरीकरण कर छोड़ दिया गया है। सडक़ नहर किनारे होने के कारण तथा निजी जमीन होने की वजह से काफी सकरा है, जिससे रोड किनारे काफी गहरा है जिसमें दुर्घटनाएं हो सकती है। उन्होंने कहा कि जहां पर जगह है, वहां सोल्डर का काम तुरंत करें तथा नहर किनारे घेराबंदी के कार्य को तत्काल करे।

इस आशय पर अनुभाग्य अधिकारी ओगरे ने आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के अंदर कार्य कर लिए जाएंगे। सदस्य हेमकुमारी देशमुख ने झोला तिरगा मार्ग का मुद्दा उठाते हुए सडक़ की गुणवत्ता एवं नाली निर्माण को लेकर प्रश्न उठाएं। सभापति ने अनुविभागीय अधिकारी उप यंत्री को संबंधित सदस्य के साथ क्षेत्र निरीक्षण कर समाधान करते हुए एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा।

देशमुख ने जानकारी देते हुए बताया कि दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न पंचायत में 34 शमशान घाट पहुंच मार्ग नए बनाए जाएंगे, जिसके लिए 13 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त हुई है जिसे टेंडर लगाकर अतिशीघ्र प्रारंभ करने के लिए कहा गया है।

इसी तरह जल संसाधन विभाग के अनुभागीय अधिकारी  शुक्ला द्वारा विभिन्न नहरो के चल रहे संधारण एवं नवीन कार्यों की जानकारी दी गई।

सदस्य डोमन लाल भारती ने खोपली डायवर्सन में पानी लीकेज होने का मुद्दा उठाया जिसे अति शीघ्र उचित व्यवस्था प्रदान करने के लिए कहा गया। वही सदस्य भानाबाई ठाकुर ने बोरई क्षेत्र में नहर पानी हेतु खेतों में कुलापा बनाएं जाने की मांग रखी। लोग स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को 30 नए विभिन्न पंचायत में बोर खनन करने के लिए कहा गया । उनके द्वारा वृहत पेय जल योजना के कार्य को गति लाने के लिए भी कहा गया। साथ ही पंचायत में स्थापित हैंड पंप की साफ सफाई तथा ड्राई बोर खनन पर ब्लास्ट करवाने का निर्देश दिया गया एवं पंचायतों से आती शीघ्र जानकारी मंगवाने को कहा गया। मनरेगा के कार्यक्रम अधिकारी गौरव मिश्रा ने ब्लॉक में चल रहे रोजगार गारंटी के कार्यों की जानकारी दी तथा डीएमएफ एवं मनरेगा द्वारा प्रस्तावित क्षेत्र के 23 आंगनबाड़ी भवनो के संधारण कार्य किया जा सके इसके लिए उपयंत्रियों को प्राक्कलन तैयार करने के लिए कहा। तथा पंचायत से भवनो की स्थिति पर प्रस्ताव प्राप्त करने के लिए कहा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news