बेमेतरा

महतारी वंदन योजना में 2.54 लाख महिलाओं ने भरे आवेदन
23-Feb-2024 3:46 PM
महतारी वंदन योजना में 2.54 लाख महिलाओं ने भरे आवेदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 23 फरवरी।
महतारी वंदन योजना में महिला एवं बाल विकास की जिले की 6 परियोजना में 254948 महिला हितग्राहियों ने महतारी वंदन योजना में पंजीयन के फार्म भरे हैं। जिले के ग्रामीण क्षेत्र में 235142 ने और शहरी क्षेत्र से 19806 महिलाओं ने महतारी वंदन योजना के आवेदन भरे। सभी आवेदनों की पोर्टल में एंट्री की गयी।

इस कार्य को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगरीय निकाय, परियोजना अधिकारियों और समस्त पर्यवेक्षक एकीकृत बाल विकास परियोजना, ग्राम पंचायत सचिव सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं मैदानी अमलों के माध्यम से घर-घर सर्वे कर ऑफलाइन आवेदन भरवाये हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास बीडी पटेल ने बताया कि सभी कार्य समय पर पूरे हो गये हैं। 

पूरे छत्तीसगढ़ में 6969900 महिलाओं ने आवेदन भरे हैं। सबसे अधिक 527273 महिलाओं ने आवेदन रायपुर जिले से और सबसे कम 27673 आवेदन नारायणपुर जिले की महिलाओं ने भरे है। शुक्रवार को अंतिम सूची जारी की जाएगी। अंतिम सूची पर दावा आपत्ति करने की अंतिम तिथि 25 फरवरी निर्धारित है। दावा आपत्ति का निराकरण 26 से 29 फरवरी तक किया जाएगा। वही अंतिम सूची का प्रकाशन 01 मार्च को होगा। राशि अंतरण 8 मार्च को होगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news