सरगुजा

विनयांजलि सभा 25 को
23-Feb-2024 8:33 PM
विनयांजलि सभा 25 को

अंबिकापुर, 23 फरवरी। परमपूज्य संत शिरोमणि आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महामुनिराज के समता पूर्वक समाधिमरण पर पूरे विश्व में एक ही समय, एक ही दिन  25 फऱवरी रविवार को दोपहर एक बजे विनयांजलि सभा आहुत है। इसी अनुक्रम में अंबिकापुर जैन मंदिर के समक्ष सिद्धि विनायक परिसर में  सम्मेद शिखर जी से पहली बार पधार रहे राष्ट्रसंत मुनिश्री 108 प्रमाण सागर जी महाराज के पवित्र सानिध्य में उक्त विनयांजलि आयोजित की गई है।

मंदिर पदाधिकारियों ने समाज के हर वर्ग से विनम्र आग्रह किया है कि 25 फऱवरी रविवार को दोपहर एक बजे उपस्थित होकर श्रद्धा सुमन व विनयांजलि अर्पित करें, साथ ही मुनिश्री प्रमाण सागर जी महाराज का आशीर्वाद भी प्राप्त करें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news