सरगुजा

चोरी के मामले में दो अपचारी बालक पकड़ाए, सामान बरामद
23-Feb-2024 8:42 PM
चोरी के मामले में दो अपचारी बालक पकड़ाए, सामान बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 23 फरवरी।
चोरी के मामले मे थाना बतौली एवं स्पेशल टीम ने विधि से संघर्षरत 2 बालक को पकड़ा है।बालकों के कब्जे से गैस चूल्हा सिलेंडर, मिक्सी ब्लेंडर सहित घर का अन्य सामान किमती लगभग 30000 बरामद किया गया। दोनों विधि से संघर्षरत बालक पूर्व मे भी थाना गांधीनगर, बतौली एवं सीतापुर के चोरी के प्रकरणों मे शामिल रह चुके हैं।

पुलिस ने बताया कि प्रार्थी अमित कुमार सोनी उम्र 33 वर्ष निवासी मेन रोड बतौली द्वारा 31 जनवरी कों थाना बतौली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि प्रार्थी का मकान शांतिपारा मुख्य मार्ग मे स्थित हैं। प्रार्थी अपने घर कों उपेंद्र सिंह कों किराये मे दिए हैं.  किरायेदार अपने निजी कार्य से 29 फरवरी को गोरखपुर गए हुए थे, प्रार्थी कों अगले दिन घर का ताला टूटा होने की सूचना प्राप्त होने पर मौक़े पर जाकर देखने पर घर का ताला टूटा हुआ पाया गया.  घर का सामान किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी किया जाना पाया गया था।प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बतौली मे अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

विवेचना दौरान पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले के संदेहियो के सम्बन्ध मे पता तलाश किया जा रहा था, मामले मे पुलिस टीम द्वारा 2 विधि से संघर्षरत बालको कों पकडक़र घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किया गया,  विधि से संघर्षरत बालको द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार किया गया,

बालको के निशानदेही पर घर से चोरी किया गया सामान गैस चूल्हा, सिलेंडर, मिक्सी एवं अन्य उपयोगी समन कुल किमती लगभग 30000/- रुपये बरामद किया गया हैं, विधि से संघर्षरत बालको के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना बतौली एवं स्पेशल टीम के पुलिस अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news