दन्तेवाड़ा

राशन वितरण में पॉश मशीन से समस्या, रायपुर से पहुंची जांच टीम
23-Feb-2024 10:57 PM
राशन वितरण में पॉश मशीन से समस्या, रायपुर से पहुंची जांच टीम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 23 फरवरी। शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में पॉश मशीन के कारण हितग्राहियों को आने वाली परेशानी के बाद रायपुर से जांच के लिए टीम दंतेवाड़ा पहुंची। मशीन की जांच करने पर मुख्य समस्या नेटवर्क की सामने आई।

हितग्राहियों को राशन नहीं मिलने की समस्या को लेकर समाचार पत्रों में लगातार खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करने के बाद कलेक्टर ने संज्ञान में लिया। जिसके बाद राजधानी से टीम जिला पहुंची। सभी उचित मूल्य की दुकानों में निरीक्षण के बाद 15 दुकानों में परेशानियां सामने आई।

 ई-पॉश 3.3 नये वर्जन और वेटमशीन के कारण वितरण धीमा हो रही। गत 21 फरवरी को उपरोक्त वर्जन में आ रही समस्या के निरीक्षण हेतु राज्य स्तरीय समिति का गठन कर जांच दल द्वारा पॉश मशीन में आ रही समस्या का अध्ययन किया गया। मुख्य समस्या नेटवर्क का बताया गया।

 राज्य स्तरीय अधिकारियों में खाद्य सहायक संचालक अरूण मेश्राम, एनआईसी मंत्रालय संयुक्त संचालक आनंद सोनी, नागरिक आपूर्ति निगम जीएम महेन्द्र साहू, खाद्य सहायक प्रोग्रामर रूकसाना, जन्मेजय स्टेट इंचार्ज विजन टेक शामिल थे।

नया पॉश मशीन लगाया गया है, साथ ही नेटवर्क को सिम जो कि पहले जीओ का था, उसे बदलकर एयरटेल का लगाया गया है। साथ ही  टीम के द्वारा उचित मूल्य दुकान के सेल्समेन को भी मशीन से संबंधित कुछ तकनीकि चीजो के बारे में बताया गया ताकि कुछ छोटी-मोटी समस्या आये उसे ठीक कर लिया जाये।

समिति द्वारा संबंधितों से समन्वय कर प्रकरण का निरीक्षण कर पालन प्रतिवेदन संचालनालय को दो दिवस के भीतर उपलब्ध कराने का निर्देश अपर संचालक रायपुर को सौंपने दिये।

जिला खाद्य अधिकारी कीर्ति कुमार कौशिक, सहायक खाद्य अधिकारी योगेश कुमार मिश्रा, खाद्य निरीक्षक प्रमोद कुमार सोनवानी व सचिन कुमार, सहायक प्रोगामर संध्या पांडे व वैशाली उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news