दन्तेवाड़ा

शादी का झांसा दे भगाया-रेप, गुजरात से बंदी
23-Feb-2024 10:58 PM
शादी का झांसा दे भगाया-रेप, गुजरात से बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 23 फरवरी। शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर पीडि़ता को बचेली से भगाकर ले जाने वाले आरोपी को बचेली पुलिस ने गुजरात से पकड़ा। आरोपी मध्यप्रदेश के झाबुआ का रहने वाला है सोशल मीडिया के माध्यम से नाबालिग लडक़ी से संपर्क हुआ था।

थाना से मिली जानकारी के अनुसार 7 फरवरी को प्रार्थी ने थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी नाबालिग बेटी  सुबह करीब 7.30 बजे स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी। जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है।

पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों के मागदर्शन व दिशा निर्देश में थाना प्रभारी बचेली निरीक्षक राकेश यादव के नेतृत्व में पीडि़ता एवं अज्ञात आरोपी की पता तलाश की जा रही थी। पता तलाश के दौरान अज्ञात व्यक्ति के मोबाईल नंबर ज्ञात होने तथा तकनीकी शाखा दंतेवाड़ा से प्राप्त लोकेशन के आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों से अनुमति प्राप्त कर बचेली से टीम रवाना कर  गुजरात में दलसिंह राजूपत के कब्जे से पीडि़ता को बरामद कर बचेली लाया गया।

पीडि़ता के कथानुसार आरोपी दलसिंह राजपूत द्वारा पीडि़ता को बहला फूसलाकर भगाकर शादी का झांसा देकर जबरदस्ती शारीकिर शोषण करता रहा। प्रकरण में धारा 366, 376 (2) भादवि एवं 04, 06, मामला पॉक्सो एक्ट का भी है।

आरोपी दलसिंह राजपूत  मध्यप्रदेश का है जिसे 23 फरवरी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में रखने न्यायालय प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर जेल में भेजा गया।


अन्य पोस्ट