महासमुन्द

बगैर बोल्डर-मुरुम देवपुर में बन गई तीन किमी लंबी सडक़
23-Feb-2024 11:02 PM
बगैर बोल्डर-मुरुम देवपुर में बन गई तीन किमी लंबी सडक़

गिट्टी के बदले फर्सी पत्थर के टुकड़े डले हैं-ग्रामीण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 23 फरवरी। समीप के देवपुर वन परिक्षेत्र अन्तर्गत 3 किलोमीटर की सडक़ रातों रात फर्सी पत्थर के टुकड़ों से तैयार कर दी गयी है। मौके पर ढेर सारे फर्सी पत्थर के टुकड़े पड़े हुए हैं। निर्धारित दूरी तक मार्ग निर्माण पूर्ण हो चुका है।

ग्रामीण प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो बोल्डर और मुरुम के बगैर ही उक्त मार्ग को बना कर तैयार कर दिया गया है। इस संबंध में ग्रामीण कहते हैं कि यह सडक़ पहली बरसात में ही धुल सकती है और इसमें उपयोग किये गए फर्सी पत्थर के टुकड़े वाहनों के लिए खतरनाक साबित हो सकते हंै। यह सब जांच का विषय है लेकिन स्थिति यह है कि जिम्मेदार फोन तक उठाना उचित नहीं समझते।

ग्रामीणों के अनुसार देवपुर वन परिक्षेत्र में देवपुर जांच नाका से अचानकपुर तक लगभग तीन किलोमीटर तक डब्लू बी एम सडक़ का निर्माण स्वीकृत हुआ था। अमूमन 73 लाख की लागत से बनाये जाने वाली इस सडक़ के निर्माण में विगत विधान सभा चुनाव में सत्ता पक्ष को दिए गए पूरे चंदे को वसूलने की चर्चा भी जोरों पर है।

उक्त मार्ग की लगातार हो रही चर्चा के बाद ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता ने भी मौके पर जाकर मुआयना किया। वहां ग्रामीण भी यही कह रहे हैं कि सडक़ निर्माण में अद्भुत फर्सी पत्थर की गिट्टियों से सडक़ का निर्माण किया गया है। सडक़ निर्माण के बााद बची हुई फर्सी पत्थर की गिट्टियां सडक़ के किनारे अब भी रखी हुई हैं। उक्त मामले में देवपुर वन परिक्षेत्र के रेंजर से ‘छत्तीसगढ़’ ने मोबाइल के जरिए उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई। पहली कोशिश के  दौरान उन्होंने मोबाइल रिसीव नहीं किया और बाद में उन्होंने मोबाइल का स्वीच ऑफ  कर दिया। लिहाजा उनका पक्ष नहीं लिया जा सका है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news