महासमुन्द

सिरपुर महोत्सव कल से, तीन दिन रहेगी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम
23-Feb-2024 11:03 PM
सिरपुर महोत्सव कल से, तीन दिन रहेगी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

इंडियन आइडल विजेता अभिजीत-आरू साहू की प्रस्तुति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 23 फरवरी। सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक नगरी सिरपुर में माघ पूर्णिमा पर तीन दिवसीय सिरपुर महोत्सव 24 से 26 फरवरी तक आयोजित होगा। तीनों दिन ख्याति प्राप्त एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी। सांस्कृतिक संध्या प्रतिदिन दोपहर 03:30 बजे से शुरू होकर रात्रि 10:00 बजे तक आयोजित होगा।

प्रथम दिवस शुभारम्भ अवसर पर शनिवार 24 फरवरी को आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम दोपहर 3:30 से 4 बजे तक जय गौरी गौर सुआ नृत्य छपोराडीह सिरपुर द्वारा सुआ नृत्य, शाम 4 बजे से 6 बजे तक लोक महक पचपेड़ी द्वारा लोक कला मंच की प्रस्तुति होगी। शाम 6 से 6.30 बजे तक सिरपुर महोत्सव का उद्घाटन होगा। शुभारंभ समारोह के पश्चात शाम 6:30 से रात्रि 8 बजे तक अंचल के प्रख्यात लोक कला मंच रंग सरोवर भूपेन्द्र साहू बारूका गरियाबंद द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। तत्पश्चात् रात्रि 8 से 10 बजे तक छॉलीवुड गायक सुनील सोनी नाइट लोक कला मंच की रंगारंग प्रस्तुति होगी।

महोत्सव के द्वितीय दिवस रविवार 25 फरवरी को कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। जिसमें दोपहर 3:30 से स्थानीय लोकमोहनी लोककला मंच सेनकपाट और शाम 4:30 से 6 बजे तक मोर मृगनयनी लोककला मंच तमोरी बागबाहरा द्वारा लोक कला मंच की प्रस्तुति होगी।

इसी तरह शाम 6 से रात्रि 8 बजे तक गीता सार मुंबई द्वारा नाट्य मंचन एवं रात्रि 8 से 10 बजे तक सुप्रसिद्ध बाल कलाकार आरू साहू द्वारा लोक कला मंच की प्रस्तुति दी जाएगी।

सिरपुर महोत्सव के अंतिम दिन सोमवार 26 फरवरी को दोपहर 3:30 से शाम 4 बजे तक कर्मा पार्टी बिलखण्ड बसना द्वारा कर्मा नृत्य,  शाम 4 से 4:30 बजे तक सुरेन्द्र मानिकपुरी एवं साथी द्वारा भजन एवं लोकगीत एवं शाम 4:30 से 5:30 बजे तक सोला सिंगार खल्लारी द्वारा लोक कला मंच की प्रस्तुति होगी। शाम 6 से 7 बजे तक सिरपुर महोत्सव का समापन होगा।

समापन पश्चात शाम 7 से रात्रि 8 बजे तक अश्र भिलाई द्वारा लाइट एंड साउंड कार्यक्रम की आकर्षक प्रस्तुति होगी। तत्पश्चात रात्रि 8 से 10 बजे तक इंडियन आइडल विजेता अभिजीत सावंत बॉलीवुड कलाकार की आकर्षक रंगारंग प्रस्तुति होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news