दुर्ग

हेमचंद विवि में ऑनलाईन स्पर्धा की अंतिम तिथि 25 तक
24-Feb-2024 1:56 PM
हेमचंद विवि में ऑनलाईन स्पर्धा की अंतिम तिथि 25 तक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 24 फरवरी। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2024 के उपलक्ष्य में विभिन्न ऑनलाईन प्रतियोगिता आयोजित की जा रही हैं। इन ऑनलाईन प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय के प्राध्यापक/सहायक प्राध्यापक/ विद्यार्थियों/शोधार्थियों की सहभागिता हेतु यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि प्रत्येक विधा में भाग लेने हेतु किसी भी विद्यार्थी को किसी भी प्रकार का शुल्क अदा नहीं करना है। अर्थात इन गतिविधियों में विद्यार्थियों की सहभागिता पूर्णत: निशुल्क है।  इस वर्ष की थीम साइंस फॉर सस्टेनेबल फ्यूचर रखी गई है। इस थीम पर हेमचंद यादव विष्वविद्यालय, दुर्ग द्वारा नियमित विद्यार्थियों/ शोधार्थियों तथा प्राध्यापकों हेतु चार पृथक-पृथक ऑनलाईन प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।

डॉ. श्रीवास्तव के अनुसार विद्यार्थियों हेतु आयोजित ऑनलाईन निबंध प्रतियोगिता भी इसी थीम साइंस फॉर सस्टेनेबल फ्यूचर पर आयोजित होगी। निबंध प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को हिन्दी अथवा अंग्रेजी में अधिकतम 800 शब्दों में ए4 साइज पेपर पर स्वयं के द्वारा लिखित निबंध ऑनलाईन रूप से विश्वविद्यालय के ईमेल पर भेजना होगा। इसी प्रकार नियमित विद्यार्थियों के लिए उपरोक्त थीम पर पोस्टर प्रतियोगिता भी आयोजित की जायेगी। नियमित विद्यार्थियों हेत उल्लेखित विषय पर स्वयं के द्वारा निर्मित पोस्टर प्रतियोगिता में विद्यार्थी को ए3 साईज पेपर पर पोस्टर बनाकर उसकी फोटो खिंचकर ऑनलाईन रूप से विष्वविद्यालय भेजना अनिवार्य होगा।

डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि महाविद्यालय के प्राध्यापक/सहायक प्राध्यापक हेतु उपरोक्त थीम पर वीडियो मेकिंग ऑनलाईन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई है। प्रतिभागी प्राध्यापक/सहायक प्राध्यापक /अतिथि व्याख्याता हेतु वीडियो बनाओं प्रतियोगिता में दिये गये विषय पर मौलिक वीडियो बनाकर तथा स्वयं का पूर्ण विवरण प्रदर्शित करते हुए अपना प्रस्तुतिकरण हिन्दी अथवा अंग्रेजी में अधिकतम 04 मिनट अवधि में कर सकता है।

इसी प्रकार नियमित विद्यार्थियों हेतु साइंस फॉर सस्टेनेबल फ्यूचर थीम पर पावर प्वाइंट प्रस्तुतिकरण की प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है। पावर प्वाइंट प्रस्तुतिकरण प्रतियोगिता में विद्यार्थी को अधिकतम 04 मिनट अवधि का पावर प्वाइंट प्रस्तुतिकरण बनाकर ऑनलाईन रूप से प्रस्तुत करना होगा।

स्वयं का पूर्ण विवरण प्रदर्शित करते हुए अपना प्रस्तुतिकरण हिन्दी अथवा अंग्रेजी में अधिकतम 04 मिनट अवधि में कर सकता है। प्रतिभागी पावर प्वाइंट प्रस्तुतिकरण करते हुए स्वयं भी दिखाई दे सकता है। पूर्व में सभी प्रतिभागियों को अपनी ऑनलाईन प्रविष्टि भेजने की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2024 निर्धारित थी। प्रतिभागियों के हित में इसमें वृद्धि किये जाने के फलस्वरूप अब समस्त प्रविष्टियों को दिनांक 25 फरवरी को रात 12 बजे तक भेजा जा सकता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news