दुर्ग

विभागाध्यक्ष की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह
24-Feb-2024 1:57 PM
विभागाध्यक्ष की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 24 फरवरी। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय दुर्ग में समाजशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.राजेंद्र कुमार चौबे के सेवानिवृत्ति के अवसर पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य एमके सिद्दीकी तथा अन्य सभी विभाग के प्राध्यापक शामिल हुए। जिसमें समाजशास्त्र विभाग से डॉ.सपना शर्मा सारस्वत, डॉ.एलिजाबेथ भगत, डॉ.रीना ताम्रकारए शालिनी मेश्राम एवं समाजशास्त्र विभाग के सभी विद्यार्थी शामिल हुए। प्राचार्य एमके सिद्दीकी ने बताया कि डॉ.राजेंद्र कुमार चौबे ने निजी तथा औपचारिक जीवन में सदा उनके सहयोगी की भूमिका निभाई। राजनीतिशास्त्र के प्राध्यापक डॉ.शकील हुसैन ने बताया कि डॉ.चौबे को न केवल समाजशास्त्र अपितु अन्य विषयों में भी इतनी पकड़ है कि उनसे किसी भी विषय पर चर्चा की जा सकती है। इसी प्रकार कॉमर्स विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक एसएन झा ने अपने एवं डॉ.चौबे की निजी जीवन के पहलुओं से अवगत कराया। समाजशास्त्र विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ.सपना शर्मा सारस्वत ने बताया कि समाजशास्त्र विभाग की प्रगति में डॉ.चौबे का अहम योगदान है तथा उनका व्यक्तित्व अत्यंत सरल एवं सहज है।

इसी प्रकार सहायक पर अध्यापक डॉ. एलिजाबेथ भगत ने बताया कि डॉ. चौबे केवल महाविद्यालय के कार्यों से औपचारिक रूप से सेवानिवृत हुए हैं वह हमारे साथ हमेशा शामिल रहेंगे। कार्यक्रम में सरस्वती वंदना की प्रस्तुति एमण्एण्द्वितीय सेमेस्टर की छात्राएं नागेश्वरी पटेलए फिजा शेख, लक्ष्मी साहू एवं वेदिका राजपूत ने किया।

राजकीय गीत अरपा पैरी के धार की प्रस्तुति करने वाले छात्र-छात्राएं द्वितीय सेमेस्टर से देव कुमार, ओमकार, डेमेन्द्र, कोमल साहू, विमल देशमुख, भुनेश साहू, फिजा शेख, लक्ष्मी साहू, वेदिका राजपूत, नागेश्वरी साहू।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news