गरियाबंद

डीए शीघ्र मिलेगा, वित्तमंत्री का आश्वासन
24-Feb-2024 2:22 PM
डीए शीघ्र मिलेगा, वित्तमंत्री  का आश्वासन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 24 फरवरी। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा के नेतृत्व में वित्त मंत्री ओपी चौधरी को ज्ञापन देकर चर्चा करते हुए 20 वर्ष की अर्हकारी सेवा होने पर 50 फीसदी पेंशन निर्धारण का प्रावधान करने की मांग की है। 

दिनांक 1/1/1996 से प्रभावशील पुनरीक्षित वेतनमानों में प्राप्त वेतन के आधार पर पेंशन, पेंशन नियम 1976 में परिभाषित अनुसार 33 वर्ष की अर्हकारी सेवा होने पर 50 फीसदी पेंशन निर्धारण का प्रावधान छत्तीसगढ़ राज्य में प्रचलित है, कम सेवा होने पर अनुपातिक पेंशन निर्धारण का नियम है, इसके लिए प्रथम नियुक्ति तिथि को आधार बनाएं जाने का मांग किया।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन गरियाबंद के जिलाध्यक्ष परमेश्वर निर्मलकर  ने बताया  कि सौंपे गए ज्ञापन में केंद्र सरकार व अन्य राज्यों द्वारा किए गए आदेशों का हवाला देते हुए तथ्यात्मक पक्ष रखा गया है, जिसमें भारत सरकार के आदेश सं. 38/37/08-पी.एंड पी डब्ल्यू (ए) कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय (पेंशन एवं पेंशन भोगी कल्याण विभाग नई दिल्ली ) दिनांक 2 सितंबर 2008 के पेंशन नियम के बिंदू 5 (2) में प्रावधान किया गया है कि पूरी पेंशन के लिए 33 वर्षों की पात्र सेवा के संबंधों को समाप्त कर दिया जाएगा एक बार सरकारी सेवक द्वारा 20 वर्षों की निर्धारित सेवा पूरी कर लेने के बाद पेंशन परिलब्धियों या पिछले 10 महीने के दौरान प्राप्त उपलब्धियों के औसत जो भी अधिक हो कि 50 फीसदी पेंशन दी जाएगी।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल को चर्चा के दौरान वित्तमंत्री ओपी चौधरी जी ने शीघ्र महंगाई भत्ता दिए जाने का भरोसा दिया साथ ही कहा कि 12 फीसदी से अधिक स्वैछिक कटौती कर्मचारियों के हित में है, इससे जमा राशि में बढ़ोत्तरी भी होगी, इसमे ध्यान देते हुए निर्देश दिए जाएंगे। तथा 20 वर्ष में पूर्ण पेंशन की मांग पर आगे जाकर विचार किया जाएगा।

ज्ञापन सौपने वाले प्रतिनिधि मंडल में टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान, प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी, प्रांतीय सचिव मनोज सनाढ्य, प्रांतीय महासचिव आयुष पिल्ले, प्रांतीय महामंत्री योगेश सिंह ठाकुर, प्रांतीय प्रचार सचिव गंगेश्वर सिंह उइके, प्रांतीय पदाधिकारी सुखनंदन साहू, जीतेन्द्र मिश्रा, रायपुर जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सोनकला, रूद्र नारायण तिवारी शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news