राजनांदगांव

जिले से 22930 छात्र-छात्राएं दिलाएंगे बोर्ड परीक्षा
24-Feb-2024 3:20 PM
जिले से 22930 छात्र-छात्राएं दिलाएंगे बोर्ड परीक्षा

 स्टेट स्कूल में प्रश्नपत्रों का वितरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 24 फरवरी। छत्तीसगढ़ बोर्ड की परीक्षाएं आगामी माह से शुरू हो रही है। इसके लिए  शनिवार को प्रश्नपत्रों का वितरण शुरू हो गया। स्थानीय स्टेट स्कूल के समन्वय केंद्र से प्रश्नपत्रों का वितरण शुरू हो गया। जिलेभर के स्कूलों से 10वीं और 12वीं के 22 हजार 930 परीक्षा इस बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। जिसमें 10वीं में 12 हजार 910 और 12वीं बोर्ड की परीक्षा में 10 हजार 20 छात्र-छात्राएं हैं। इधर शनिवार को प्रश्नपत्र वितरण शुरू हो गया, सुरक्षा के मद्देनजर जिलेभर के स्कूलों के लिए थानों में जमा कराए जाएंगे।

वहीं परीक्षा तिथि के दिन परीक्षा विषय के प्रश्नपत्रों को परीक्षार्थियों को वितरित किया जाएगा। इस तरह बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्रों को सुरक्षा के मद्देनजर आज वितरण किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news