बलौदा बाजार

बलौदाबाजार में 553 क्लब, सभी को हर 3 महीने में मिले 25-25 हजार
24-Feb-2024 3:27 PM
बलौदाबाजार में 553 क्लब, सभी को हर 3 महीने में मिले 25-25 हजार

 साल भर में दिए 5.53 करोड़ के खर्च की होगी जांच

 क्लबों की आड़ में लाखों के बंदरबाट की आशंका- टंकराम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 24 फरवरी। कांग्रेस सरकार के समय प्रदेश सहित जिले में चलाए जा रहे 553 राजीव युवा मितान क्लबों के खाते सीज कर दिए हैं। जिले की पांच जनपद पंचायत के माध्यम से 520 तथा नगर पालिका व नगर पंचायत के माध्यम से 33 क्लबों के माध्यम से विभिन्न गतिविधियों के लिए एक साल में ही कर तिमाही किस्तों के माध्यम से 5 करोड़ 53 लख रुपए खर्च किए गए।

नई सरकार में खेलकूद युवा कल्याण मंत्री टंक राम वर्मा ने राजीव युवा मितान क्लबो को दी गई राशि के अंतरण व समस्त प्रकार के व्यय पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है। राजीव युवा मितान क्लबो को किसी भी कार्य के लिए दी गई राशि के उपयोग की अनुमति नहीं होगी। राज्य के सभी जिला कलेक्टरों को राजीव युवा मितान क्लब योजना के तहत अब तक विभिन्न व्यय की जानकारी और व्यय की गई राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करना होगा। जिला खेल अधिकारी प्रीति बंछोर ने कहा कि कार्यक्रमों के आयोजन का ऑडिट करने के बाद राशि जारी की जाती थी।

युवाओं को खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों से जोडऩा था उद्देश्य

दरअसल कांग्रेस सरकार द्वारा 2 साल पहले युवाओं को सकारात्मक कार्य से जोडऩे के लिए राजीव युवा मितान क्लब बनाया गया था इसके तहत जिले में नगरी निकाय सहित ग्राम पंचायत में युवा मितान क्लब का गठन हुआ है जिसमें 20 से लेकर अधिकतम 40 सदस्य थे हर 3 महीने में खर्च का विवरण प्रस्तुत कर 25 हजार सामूहिक खातों में दिया जा रहा था। इसके माध्यम से प्रदेश के पारंपरिक खेलों के अलावा तीजा पोरा बेल दौड़ जैसे योजना करवाए जा रहे थे। लेकिन नई सरकार ने इस योजना पर रोक लगा दी है। वहीं भाजपा का यह भी आरोप है कि इस योजना में ज्यादातर कांग्रेस के कार्यकर्ता व सदस्य शामिल थे।

छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक का खर्च भी इसी से होता था

छत्तीसगढ़ खेल कूद व ओलंपिक के आयोजनों में भी राजीव गांधी मैदान क्लब को मिलने वाली राशि से ही छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक का खर्च वहन किया जाता था। छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल प्रतियोगिता जिसमें छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक में दलीय क्षेत्र में गिल्ली-डंडा, पि_ल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी,  खो-खो, रस्साकसी और बांटी-कंचा जैसे खेल विधाएं शामिल की गई थी।

राशि की उपयोगिता की जांच होनी चाहिए -विजय

भाजपा नेता विजय के केसरवानी ने कहा कि राजीव युवा मितान क्लब कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का समूह था जो राशि किसान  महिला मजदूर आदि पर खर्च होनी चाहिए वह राशि क्लब के माध्यम से खर्च की जा रही थी। राशि की उपयोगिता की जांच होनी चाहिए।

सरकार का यह निर्णय दुर्भावनापूर्ण- हितेंद्र

कांग्रेस जिला अध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर ने कहा राज्य सरकार का यह निर्णय दुर्भाग्यपूर्ण है। राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से सामाजिक सांस्कृतिक गतिविधियां संचालित की जा रही थी। जिले में कई कार्यक्रम किए गए इन गतिविधियों को बंद करना उचित नहीं है।

शिकायतें मिलती रही है कराई जाएगी जांच -टंक राम वर्मा

युवा कल्याण आपदा प्रबंधन एवं राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने कहा कि राजीव युवा मितान क्लबों के नाम पर खर्च की गई राशि की उपयोगिता की जांच की जाएगी। सामाजिक व सांस्कृतिक गतिविधियों के नाम पर बिना आयोजन के भी फर्जी रिपोर्ट प्रस्तुत कर पैसे निकालने की शिकायतें पहले भी मिलती रही है। कलेक्टरों को जारी आदेश के बाद अब कलेक्टरों के माध्यम से क्लबो के संचालकों की रिपोर्ट मंगाई जाएगी। ऐसी आशंका है कि क्लबों की आड़ में लाखों रुपए का बंदरबाट किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news