बेमेतरा

आयुष्मान कार्ड से गयाराम का किया गया घुटना प्रत्यारोपण
24-Feb-2024 3:28 PM
आयुष्मान कार्ड से गयाराम का किया गया घुटना प्रत्यारोपण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 24 फरवरी। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत जिला चिकित्सालय में 71 वर्षीय गयाराम साहू लम्बे समय से घुटना की समस्या से पीडि़त थे। उन्होंने घुटने की पीड़ा से निजात पाने स्थानीय स्तर पर कई चिकित्सकों को के अलावा आयुर्वेद की दवा ली। पर पीड़ा कम होने का नाम नहीं ले रही थी। प्राइवेट अस्पताल भी 2 से 4 लाख रुपये का खर्च बता रहे थे। जिसका वह वहन करने की स्थिति में नहीं थे। उन्हें जिला अस्पताल में दिखाया। जहां  22 फरवरी को गयाराम साहू का घुटने का नि:शुल्क सफल ऑपरेशन आर्थो सर्जन डॉ.शिल्प वर्मा ने किया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व सिविल सर्जन डॉ. संत राम चुरेन्द्र के मार्गदर्शन में हुआ। इस कार्ड के तहत आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों को 5 लाख तक मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान की जाती है। गयाराम साहू को ऑपरेशन के बाद वाकर के सहारे चहल-कदमी करायी गयी। डॉ.वर्मा ने बताया कि गयाराम ठीक है। कुछ हल्के व्यायाम और दवाई की जरूरत है

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news