राजनांदगांव

आशारामजी की हालत गंभीर, इच्छानुरूप चिकित्सा उपलब्ध कराने की मांग
24-Feb-2024 3:40 PM
आशारामजी की हालत गंभीर, इच्छानुरूप चिकित्सा उपलब्ध कराने की मांग

 उप मुख्यमंत्री, सांसद व विधायकों को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 24 फरवरी। श्री योग वेदांत सेवा समिति राजनांदगांव द्वारा राष्ट्रपति के नाम से उप मुख्यमंत्री अरुण साव सहित सांसद, विधायकों व कलेक्टर को संत आशारामजी बापू की शीघ्र-अतिशीघ्र रिहाई व उन्हें उनकी इच्छानुसार चिकित्सा सुविधा दिए जाने की मांग करते ज्ञापन सौंपा गया।

 श्री योग वेदांत सेवा समिति के रोहित चंद्राकर व संजय साहू ने बताया कि झूठे आरोपों के तहत जोधपुर कारागार में रखे गए 86 वर्षीय संत आशारामजी बापू के स्वास्थ्य की स्थिति अत्यंत नाजुक है। जेल जाने से पूर्व 74 की उम्र में अतिव्यस्त जीवनशैली के बावजूद बापूजी को सिर्फ  ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया व पीठ दर्द की तकलीफ  थी, परन्तु अब 86 वर्ष की इस वयोवृद्ध अवस्था में उनको हृदय रोग, पौरुष ग्रंथि की वृद्धि, संधिवात एवं रक्ताल्पता आदि नयी बीमारियों ने भी घेर लिया है। तनावमुक्त वातावरण में इच्छानुसार चिकित्सा आदि के अभाव से इन प्राणघातक बीमारियों की निवृत्ति न होने से उनका स्वास्थ्य बिगड़ता जा रहा है। आशारामजी बापू 13 जनवरी से 6 फरवरी 2024 तक जोधपुर के एम्स अस्पताल में कार्डियक आईसीयू  में भर्ती रहे हैं। 2022 में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि कैदी को खराब स्वास्थ्य के आधार पर अंतरिम जमानत देने में उदारता बरती जानी चाहिए। व्यक्ति का सेहत ठीक रहे यह सबसे जरूरी है। उसकी सेहत से संबंधित समस्याओं का राज्य सरकार ध्यान रखे, न्यायपालिका को भी इसे सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ देखना चाहिए। ज्ञापन सौंपने वालों में श्री योग वेदांत सेवा समिति के पदाधिकारियों सहित अन्य कई साधकगण व प्रतिष्ठित नागरिक व सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news