राजनांदगांव

इतिहास विभाग में शिक्षक अभिभावक सम्मेलन आयोजित
24-Feb-2024 3:42 PM
इतिहास विभाग में शिक्षक अभिभावक सम्मेलन आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 24 फरवरी। शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के इतिहास विभाग में शिक्षक-अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया। प्रारंभ में प्राचार्य डॉ. केएल टांडेकर द्वारा अभिभावकों को महाविद्यालय से प्रदान की जाने वाली सुविधाओं से अवगत कराया।

विभागाध्यक्ष डॉ. शैलेन्द्र सिंह ने अभिभावकों को विभाग द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी। साथ ही विभाग द्वारा वर्ष में राष्ट्रीय भ्रमण से विद्यार्थियों को होने वाले लाभ के बारे में बताया। महाविद्यालय द्वारा संचालित विवेकानंद कोष की भी जानकारी प्रदान की गई। विभाग में समय-समय पर प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने हेतु विभिन्न विशेषज्ञों को आमंत्रित किया जाता है। जिससे उनके अनुभव का लाभ विद्यार्थी प्राप्त कर सके। उपरोक्त सभी अभिभावकों ने महाविद्यालय तथा विभाग से मिलने वाली सुविधाओं पर अपनी असंतुष्टि जाहिर की। इस अवसर पर अभिभावकगण पुरूषोत्तम तिवारी, गौतमराय यादव, सच्चिदानंद सोनकर, चैतराम साहू, सुशीलाबाई साहू, रहमत बेग, प्रतिभा देवांगन, निखिल दास वैष्णव, हेमबाई साहू, भोजराम साहू तथा अन्य अभिभावक उपस्थित रहे। संचालन प्रो. हिरेन्द्र बहादुर ठाकुर तथा आभार हेमलता साहू द्वारा किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news