राजनांदगांव

विकसित भारत संकल्प यात्रा का मोबाइल वेन 25 से नगर में
24-Feb-2024 3:43 PM
विकसित भारत संकल्प यात्रा का मोबाइल वेन 25 से नगर में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 24 फरवरी। भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं भारत सरकार के फ्लेगशीप स्कीम के प्रचार-प्रसार तथा योजनाओं के कवरेज को बढ़ावा देने एवं हितग्राहियों में जागरूकता लाने तृतीय चरण विकसित भारत संकल्प यात्रा का मोबाइल वेन शहर में पुन: आ रही है। केन्द्रीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए नगर निगम द्वारा निगम सीमाक्षेत्र में 25 से 27 फरवरी तक 6 स्थानों पर शिविर आयोजित किए जाएंगे।

तृतीय चरण संकल्प यात्रा एवं शिविर के संबंध में नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने बताया कि वार्डवासियों को केन्द्र सरकार की योजना के संबंध में जानकारी एवं लाभ देने निगम सीमाक्षेत्र में आगामी 25 से 27 फरवरी तक 6 स्थानों पर शिविर लगाया जा रहा है। पहला शिविर 25 फरवरी को सामुदायिक भवन के पास राजीव नगर में सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक व गौठान के पास लखोली में दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित किए जाएंगे।

इसी तरह 26 फरवरी को पूर्व माध्यमिक शाला मैदान नवागांव में सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक व स्कूल मैदान चिखली में दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक तथा 27 फरवरी को रमन बाजार पेंड्री में सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तथा गौठान मैदान मोहारा में दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक आयोजित किए जाएंगे। शिविर में विभिन्न विभागों की भी भागीदारी रहेगी। जिनके द्वारा स्टाल के माध्यम से विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने महापौर हेमा सुदेश देशमुख, निगम अध्यक्ष हरिनारायण पप्पू धकेता, नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु सहित पार्षदगण, जनप्रतिनिधि,गणमान्य नागरिक एवं पत्रकार बंधुओं से शिविर में उपस्थिति की अपील की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news