रायपुर

जीएसटी के प्रवर्तन विंग की जिम ग्रुप पर रेड
24-Feb-2024 4:04 PM
जीएसटी के प्रवर्तन विंग की जिम ग्रुप पर रेड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 रायपुर, 24 फरवरी। देर रात स्टेट जीएसटी के प्रवर्तन विंग ने  जिम ग्रुप पर दबिश दी। इसके तीन ब्रांच हैं।  बहरहाल प्रवर्तन विंग 5 ठिकानों में अलग टीम जांच कर रही है। यह जिम करीब सात वर्ष से अधिक समय से संचालित है।  जांच घर, छोटापारा स्थित ऑफिस और डुमरतराई के गोडाउन, करंसी टॉवर और शंकरनगर स्थित जिम में  में  चल रही है। महंगे निवेश और कर चोरी को लेकर की जा रही है।

पूर्व विधायकों के निवेश का हल्ला

संचालक का कांग्रेस के नेताओं से निकट के संबंध बताए गए हैं। इस जिम चेन में दो पूर्व विधायकों के निवेश की भी जानकारी मिली है। दोनों ही रायपुर के विधायक  रहे हैं।

जिम, योगा  पंचकर्म केंद्रों को भी टैक्स के दायरे

बताया गया है कि जिम, योगा  पंचकर्म केंद्रों को भी टैक्स के दायरे में लाने कर सलाहकारों के संगठन टैक्स बार एसोसिएशन लगातार दबाव बनाए हुए हैं। इनकी बढ़ती संख्या और महंगे शुल्क वसूली को देखते हुए इंकम टैक्स या जीएसटी  के दायरे में लाने पर जोर दे रहे हैं । ऐसी ढेरों शिकायतें इन कर विभागों को मिल चुकी हैं। आयकर और सेंट्रल जीएसटी इसे अपने दायरे से बाहर  बता रहे है। राज्य जीएसटी ने इस ओर रूख किया है। इसे महंगी मेंबरशिप वाले क्लब के दायरे में रखते हुए यह कार्रवाई की है। यह भी बताया गया कि किसी जिम पर जीएसटी की पहली कार्रवाई है। आने वाले दिनों में बढ़ सकती है ।


अन्य पोस्ट