रायपुर

भाठागांव बस स्टैण्ड में यात्री से फिर दुव्र्यवहार, अपनी बस में बिठाने को लेकर मारपीट भी
24-Feb-2024 4:10 PM
भाठागांव बस स्टैण्ड में यात्री से फिर दुव्र्यवहार, अपनी बस में बिठाने को लेकर मारपीट भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर 24 फरवरी।   राजधानी के अंतरराज्यीय बस स्टेण्ड भाठागांव में  यात्रियों से एक बार फिर बदसलूकी हो गई। एक ट्रेवल कम्पनी के बस कंडेक्टर ने यात्री को उसके बस का टिकट न लेकर दूसरे बस में जाने की बात को लेकर गाली गलौज और मारपीट हो गई।

कोमल तामो ने टिकरापारा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह ग्राम बेलनार जिला बिजापुर में रहता है। और 22 फरवरी को रायपुर से वह अपने घर बीजापुर जाने  के लिए भाठागांव बस स्टेण्ड गया हुआ था। जहां पर वो बस का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान दो अलग- अलग ट्रेवलस की बसे आयी और सवारी के लिए आवाज लगाने लगे। कोमल तामो ने जल्दी जाने के लिए बस पकड़ी। जिसपर पीछे खड़े बस के कंडक्टर कमल साहू और उसके साथी ने कोमल ंतामो को मेरे बस कर टिकट नहीं लिया कह कर गाली गलौज करने लगा। जिसका विरोध करने पर आरोपी उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने शिकायत पर आरोपी के खिलाफ 294, 323, 506, 34 का अपराध दर्ज किया है।

इधर आमानाका में ड्राइवर विकास कुमार तिवारी और गाड़ी मालिक जयविंदर सिंह कैलोन के बीव मारपीट हो गई। ड्राइवर के पैसा मांगनेे पर गाड़ी मालिक ने गाली गलौज कर मारपीट की। पुलिस ने मामले में काउंटर रिपोर्ट दर्ज किया है।

पुलिस के मुताबिक विकास तिवारी ने आमानाका थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई कि वह नंदन वन ग्राम अटारी में रहता है। और जयविंदर सिंह के यहां ड्राइवर का काम करता है। शुक्रवार को वह गांव के पास एमआसी यादव होटल के पास बैठा हुआ था। तभी जयविंदर सिंह वहां पर आ गया। और दोनों के बीच बातचीत होने लगी। इसी बीच विकास के गाड़ी चलाने पर पैसों की मांग करने पर जयविंदर सिंह उसके साथ गाली गलौज करने लगा।

 विकास के विरोध करने पर उसने टायर लीवर से विकास के साथ मारपीट कर चोट पहुंचाया। इसकी रिपोर्ट उसने आमानाका थाना में दर्ज कराई है।

इधर पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर काउंटर रिपोर्ट दर्ज किया है। दोनों पक्षों से पूछताछ कर आरोपी के खिलाफ 294, 323, 506 का अपराध दर्ज किया है।

खरोरा इलाके में भी मारपीट को गई

22 फरवरी को खरोरा इलाके के ग्राम पाड़ाभाठा में सांस्किृतिक कार्यक्रम के दौरान गांव के छबि और संजय यादव ने कैलाश यादव के साथ मारपीट कर कड़े से मारकर चोट पहुंचाया।

कैलाश यादव ने पुलिस को बताया कि वह शुक्रवार को रंग मंच के पास कार्यक्रम देखने गया हुआ था। जहां पर वो जगह न होने की वजह से महिलाओं की ओर खाली जगह देख जाने लगा। जिसे वहीं खड़े छबि , संजय यादव ने वहां जाने से रोकने लगे। जिसपर खाली जगह देख बैठने की बात कहने पर दोनों युवक गाली गलौज  और धक्का मुक्की करने लगे। इसका विरोध करने पर छबि, और संजय ने हाथ मुक्का और कड़े से मारकर कैलाश को चोट पहुंचाया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news