गरियाबंद

प्रधानमंत्री आवास: हितग्राहियों ने खुद निकाली अपनी लॉटरी
24-Feb-2024 4:32 PM
प्रधानमंत्री आवास: हितग्राहियों ने खुद निकाली अपनी लॉटरी

41 को मिला खुद का आवास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 23 फरवरी। नगर पालिक निगम दुर्ग के क्षेत्र में निर्मित प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी (एएचपी) मकान को किराएदारी में निवास करने वाले लोगों को शुक्रवार को आवास आबंटन के लिए महापौर धीरज बाकलीवाल, उपआयुक्त मोहेंद्र साहू,वित्त विभाग प्रभारी दीपक साहू, भोला महोविया,जयश्री जोशी, अनूपचंदनिया, कार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम एवं सूडा द्वारा पदस्थ  प्रीतेश वर्मा , आशुतोष ताम्रकार , दीपक की उपस्थिति में लॉटरी निकाली गई। इसमें आज निगम के डाटा सेंटर में 41 हितग्राहियों को आवास आबंटित किया गया, जिससे उनका खुद के आवास का सपना पूरा हुआ। बता दे कि कुल 1502 निर्मित आवासों में से 485 आवासों का आबंटन हो चुका है। जिसमे मोर मकान मोर चिनहारी से 296, मोर मकान मोर आस से 189, सर्वाधिक आवास आबंटन, पोटियाकाला 57 द्वितीय स्थान पर है गणपति विहार 47, और आज 41 हितग्राहियों ने अपने जीवन का सबसे बड़े सपने को पूर्ण करते हुए खुद ही पर्ची के माध्यम से लॉटरी निकाली जिसमें पोटियाला से 29, गणपति विहार से 8, मां कर्म बोरसी 1, गोकुल नगर 1, सरस्वती नगर 2 शामिल है। इस प्रकार कुल 189+41 = 230 आवासों का आबंटन आज तक 06 भिन्न चरणों में किया जा चुका है। अब सिर्फ पोटिया 30, गणपति 53, गोकुल 70, मां कर्मा 100, सरस्वती नगर 494 आवास रिक्त हैं।

महापौर ने 41 हितग्राहियों को लॉटरी के माध्यम से आवास आबंटन किया गया। हितग्राही अपने स्वंय का मकान पाकर खुशी से झूम उठे और उन्होंने शासन प्रशासन के प्रति आभार जताया। प्रधानमंत्री आवास योजना के लॉटरी में शामिल होने के लिए सुबह 11 बजे से ही हितग्राही आवास पाने के इंतजार में निगम में उपस्थित हो गए थे। जिन्होंने अंशदान की राशि जमा की थी, उन्हें ही लॉटरी में शामिल किया गया था। महापौर धीरज बाकलीवाल व आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने आवास आबंटन की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश अधिकारियों को दिए है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news