दुर्ग
पाटन में न्योता भोजन का आयोजन
24-Feb-2024 4:32 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दुर्ग, 24 फरवरी। विकास खंड पाटन अंर्तगत शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला तेलीगुंडारा में छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार न्योता भोजन अंतर्गत आज एक साहू परिवार के नव दंपति प्रतीक साहू और भूमिका साहू ने अपने जीवन साथी के साथ इस याद गार पल को और सुनहरा बनाने के लिए स्कूल में न्योता भोजन का आयोजन किया।
कार्यक्रम के अध्यक्षता स्कूल के प्रधान पाठक ने किया। न्योता भोजन के इस कार्यक्रम में साहू परिवार के द्वारा बच्चों को दाल चावल, केला, मिठाई परोसा गया सभी बच्चों ने खुशी-खुशी भोजन ग्रहण किया वही अतिथियों सहित स्कूल के स्टाप ने भी पोषण आहार ग्रहण किया।
इस अवसर पर स्कूल समन्वयक जैनेंद्र गंजीर, प्रधान पाठक मन्नू वर्मा, विकास खंड शिक्षा अधिकारी टी आर जगदल्ले सहित बच्चे उपस्थित रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे