बेमेतरा

जेवरा में 12वीं के विद्यार्थियों को दी विदाई
24-Feb-2024 5:47 PM
जेवरा में 12वीं के विद्यार्थियों को दी विदाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 24 फरवरी। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जावरा प्रांगण में कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को आशीर्वाद समारोह आयोजित कर कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों ने विदाई दी। मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं को आगामी बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम लाकर विद्यालय का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम को जनपद पंचायत सदस्य प्रतिनिधि गोवर्धन साहू , बीआरसी सतीश शर्मा, प्रबल सिंह, रामकुमार सिंह, डॉ राजेश त्रिपाठी, प्रणय सिंह राणा, सालिक राम, तोपसिंह टंडन ने संबोधित किया।

इस अवसर पर 11वीं के सभी छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। सत्र 2023-24 में कक्षा 12वीं के तीसा साहू को ओवरऑल बेस्ट परफॉर्मेंस, भूमिका ध्रुव को स्पोर्ट्स, ललित को अटेंडेंस, निशा साहू को कल्चरल, हुमेश साहू को डिसिप्लेन का पुरस्कार प्रदान किया गया। मंच व्यवस्था में पदमजा सिंह, मंजूषा सिंह व सुजाता पटेल का विशेष योगदान रहा। 12वीं के छात्रों ने आशीर्वाद समारोह के आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच संचालन विद्यालय के व्यायाम शिक्षक मृत्युंजय शर्मा और व्याख्याता नेता साहू ने किया। समापन अवसर पर 12वीं के विद्यार्थियों को 11वीं के छात्राओं ने स्मृति चिन्ह स्वरूप फाइल और पेन भेंट किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य एमआर ध्रुव, प्रधान पाठक विनोद चौहान, राजेश्वरी साहू, ब्याख्यातागण सोमेश्वर देवांगन, संतोष साहू, नीता साहू, पुष्कर भोंसले, रश्मि अग्रवाल, योगेश्वर देवांगन, टिकेंद्र साहू, घनश्याम डार्सेना, नरेंद्र साहू सहित ग्राम वासी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news