धमतरी

कर्मचारियों ने सीएम के नाम मांगों का सौंपा ज्ञापन
24-Feb-2024 5:48 PM
कर्मचारियों ने सीएम के नाम मांगों का सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 24 फरवरी। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर 23 फरवरी को चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नगरी को सौंपा गया।

 नगरी ब्लॉक के कर्मचारियों ने दोपहर भोजन अवकाश में बीआरसी कार्यालय के पास एकत्रित हुए फिर उसके बाद जोरदार नारेबाजी रैली का प्रदर्शन करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री तथा मुख्यसचिव के नाम चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन  सौंपा गया।

ब्लॉक संयोजक डोमार सिंह ध्रुव ने कहा है कि प्रदेश की कर्मचारियों के लिए मोदी की गारंटी के अनुसार केंद्र के समान 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता  देय तिथि से दिए जाने तथा जुलाई 2019 से समय-समय देय महंगाई भत्ते की लंबित एरियर्स राशि का जीपीएफ खाता में  समायोजित किए जाने तथा वेतन विसंगति एवं अन्य मुद्दों के लिए गठित पिंगुआ कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक किए जाने एवम सातवें वेतनमान के एरियर्स के अंतिम किस्त  का भुगतान शीघ्र किए जाने की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने  शासन का ध्यानाकर्षण करने प्रदर्शन किया।

ज्ञापन सौंपने के दौरान  ब्लॉक संयोजक डोमार सिंह ध्रुव, दिनेश कुमार साहू जिला अध्यक्ष वन कर्मचारी संघ, गिरीश जायसवाल सचिव, देव प्रकाश ताम्रकार आई टीसेल प्रभारी, सुरेंद्र कुमार लोन्हारे, सुरेंद्र कुमार साहू अध्यक्ष कर्मचारी कांग्रेस,पी कश्यप,होरी लाल ध्रुव, भगवंत सूर्यवंशी, बीएल यदु, हिमांचल सिन्हा, तेनसिंह साहू, केआर मरकाम, आरडी वैष्णव, भूषण लाल देव,यामिनी साहू , संगीता वटी, अभयराम ध्रुव, रामकृष्ण ठाकुर, शरीफ बैगमिर्जा ,मदन  सेन ,यशवंत साहू, गांधीराम ध्रुव, बीआर टंडन, ओमप्रकाश नेताम, कुलेश कुंजाम, गिरधारी लाल, देवसाय, सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news