गरियाबंद

मांगों को लेकर कर्मचारी-अधिकारी फिर लामबंद
24-Feb-2024 5:50 PM
मांगों को लेकर कर्मचारी-अधिकारी फिर लामबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 24 फरवरी। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर छत्तीसगढ़ के विभिन्न विभागों में कार्यरत समस्त कर्मचारी -अधिकारी विगत कई सालों से चली आ रही मांग को लेकर ज्ञापन रैली के माध्यम से कलेक्टर जिला गरियाबंद द्वारा राज्य सरकार के नाम डिप्टी कलेक्टर नवीन भगत को ज्ञापन सौंपा।

 छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जिला संयोजक गरियाबंद से प्रदीप वर्मा ने बताया कि हम कोई नई मांग नहीं कर रहे, हमारी मांगे वहीं हैं जो पूर्ववर्ती सरकारों से हम करते आये है। केंद्र के समाचार महंगाई भत्ता पूर्व के लंबित महंगाई भत्ता का एरियस, वेतन भी विसंगति, पिंगवा कमेटी का रिपोर्ट, सातवें वेतनमान के एरियस की अंतिम किश्त का भुगतान आदि हमारी मांग पूर्ववर्ती सरकारों से लेकर आज तक लंबित है। मांगों को लेकर पहले भी, कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की प्रांतीय आवाहन पर जिला गरियाबंद एवं पूरे प्रांत स्तर से हड़ताल करते आए हैं, लेकिन पूर्ववर्ती सरकार ने हमारी उन मांगों को पूरा नहीं किया जिसका खामियाजा वर्तमान विधानसभा चुनाव में देखने को मिला।

पूर्ववर्ती सरकार को सत्ता से हटना पड़ा, वर्तमान चुनाव में हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने मोदी की गारंटी मतलब गारंटी पूरा होने की गारंटी में कर्मचारी अधिकारी हित को ध्यान में रखकर हमारी सभी प्रमुख मांगों को शामिल किया है, जिसके परिणाम स्वरूप राज्य में आज वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार है। इस सरकार को बनाने में एवं सत्ता परिवर्तन में कर्मचारी अधिकारियों की सहभागिता से इंकार नहीं किया जा सकता है। वर्तमान सरकार का गठन हुए सत्ता में आये लगभग 100 दिन होने को आये, लेकिन राज्य सरकार द्वारा कर्मचारियों के हित में कोई फैसला नहीं लेने से मोदी के गारंटी के फेल होने की संभावना से आहत है। आज सरकार के 100 दिवस पूर्ण होने की स्थिति के बाद भी कर्मचारी हित पर उचित कार्रवाई नहीं होने से सरकार बनाने वाले इन समस्या कर्मचारियों अधिकारियों में काफी रोष व्याप्त है, प्रांतीय आह्वान पर ज्ञापन रैली द्वारा जिला कलेक्टर गरियाबंद को मुख्यमंत्री के नाम चार सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपने गरियाबंद जिला भर के समस्त कर्मचारी अधिकारी सयुक्त जिला कार्यालय मे उपस्थित होकर नारों की गूंज के साथ ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से गरियाबंद मुख्यालय मे राजपत्रित अधिकारी संघ  आर के  तलवरे महासचिव अधिकारी कर्मचारी फेड्रेशन  महासचिव बसंत त्रिवेदी, एम आर खान, मिश्रीलाल तारक खलखो सर कोषालय  संजय महादिक  कुबेर मेश्राम जिला अध्यक्ष लिपिक संघ  पन्ना लाल देववंशी सुदामा ठाकुर  मनोज खरे बसन्त मिश्रा मुकेश साहू मैनपुर  के के कृसानु, चन्द्रहास श्रीवास माधुरी यादव सुनीता साहू, भगवान चंद्राकर डोरेश मेहरा मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news