दन्तेवाड़ा

विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम में वर्चुअल जुड़े पीएम
24-Feb-2024 10:02 PM
विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम में वर्चुअल जुड़े पीएम

 दंतेवाड़ा, 24 फरवरी। विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ के जिला स्तरीय कार्यक्रम आज गीदम स्थित ऑडिटोरियम जावंगा में संपन्न हुआ।

प्रधानमंत्री ने वर्चुअल रूप से संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में सभी ने बहुत आशीर्वाद दिया है, इसी का परिणाम है विकसित भारत आपके सामने है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ की नींव आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर से मजबूत होगी। हम छत्तीसगढ़ को सौर ऊर्जा का केंद्र बनाना चाहते है। भारत सरकार का लक्ष्य सोलर पावर से बिजली देने के साथ ही उनका बिजली बिल जीरो करने का है। हम पीएम सौर बिजली योजना शुरू की है, इसके तहत छत पर सौर पैनल लगाने सरकार सहायता राशि मदद देगी। हमारी सरकार गरीबों को घर बनाने तेजी से कार्य कर रही है, हर घर जल इस योजना में तेजी लाया जा रहा है। उन्होंने महतारी वंदन योजना के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जो कहती है, कर के दिखाती है।

इसके पूर्व प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री आज छत्तीसगढ़ को 34 हजार 427 करोड़ रुपए की 10 परियोजनाओं का सौगात दे रहे हैं और मैं छत्तीसगढ़ की जनता की ओर से प्रधानमंत्री जी का आभार प्रगट करता हूँ। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का वर्चुअल संबोधन सुनने के लिए हितग्राहियों महिलाओं और युवा बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news