दन्तेवाड़ा

महिला उत्पीडऩ रोकने अभियान
24-Feb-2024 10:04 PM
महिला उत्पीडऩ रोकने अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 24 फरवरी। जिला कार्यक्रम अधिकारी वरूण नागेश के मार्गदर्शन में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा शुक्रवार को महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीडऩ (निवारण, प्रतिषेध और प्रतितोष) अधिनियम 2013 के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन जिला ग्रंथालय दंतेवाड़ा में किया गया था।

प्रशिक्षण सह कार्यशाला में नवाबिहान योजना अंतर्गत संरक्षण अधिकारी मनीषा ठाकुर ने जानकारी दी कि उन कार्यालयों में जहां 10 या 10 से अधिक महिला कर्मचारी कार्यरत हैं, वहां आंतरिक शिकायत समिति का गठन धारा 04 के अंतर्गत किया जाता है और प्रत्येक माह समिति की बैठक कर बैठक प्रतिवेदन कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को भेजी जाती है। साथ ही समिति का 03 वर्ष पूर्ण होने की स्थिति में समिति का पूनर्गठन अनिवार्य रूप से किया जाता है।

 विषय विशेषज्ञ के रूप में विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव संजय सोनी एवं सहायक लीगल एड डिफेंस काउंसिल श्वेता सुता द्वारा पावर पाईंट प्रजेंटेशन वीडियो के माध्यम से महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीडऩ अधिनियम 2013 के प्रावधानों एवं विभागों में आतंरिक शिकायत व स्थानीय शिकायत समिति के गठन उसकी प्रक्रिया एवं समिति के कार्यदायित्वों के विषयों में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। साथ ही ‘‘सखी’’ सेन्टर प्रभारी श्रीमती संगीता देवांगन, द्वारा ‘‘सखी’’ केन्द्र में 24 घंटे दी जाने वाली सेवाओं के विषय में बताया।

कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों द्वारा विषय से संबंधित जिज्ञासाओं का विषय विशेषज्ञों द्वारा समाधान भी किया गया। उक्त कार्यशाला में जिला समन्वयक यूनिसेफ से विनोद साहू एवं ‘‘सखी’’ सेन्टर से रेखा सिंह प्रमुख रूप से मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news