बस्तर

खुश रहने की बताई जीवन शैली
24-Feb-2024 10:05 PM
खुश रहने की बताई जीवन शैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 24 फरवरी। स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस कार्यक्रम के अंतर्गत आज दरभा ब्लॉक के खंड स्रोत समन्वक सभा कक्ष में बीपीएम राजेन्द्र नेताम के मार्गदर्शन में मोटिवेशनल ट्रेनर सुमन कार्तिक के द्वारा वैलनेस के बारे में यहां प्रशिक्षण ले रहे शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रेरित किया।

अपने प्रेरक प्रशिक्षण में हंसमुख अंदाज में सभी शिक्षक शिक्षकों को खुश कर दिया और इस कार्यक्रम का विषय भी जीवन जिंदगी में खुश कैसे रह सकते हैं खुशियां कैसे ला सकते हैं और जीवन जीने के शैली में किन-किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए, कैसा सोचना चाहिए और कैसा कार्य करना चाहिए और किस चीज का महत्व देना चाहिए किसका महत्व नहीं देना चाहिए जैसे विभिन्न प्रकार के जीवन शैली को बहुत ही शालीनता और साधारण तरीके से शिक्षक शिक्षिकाओं को बताएं, जिससे शिक्षक शिक्षिकाएं काफी उत्साहित व खुश हुए।

 शिक्षक प्रशिक्षकों ने बताया कि इस प्रकार की प्रशिक्षण हमें हमेशा मिलता रहे ताकि अपने काम को करने के प्रति हम उत्साहित रहें और कभी भी हम दुखी ना हो हम खुश रहें और खुशी-खुशी अपने काम को करते रहें हम कई चीज जानते हैं परंतु हम उसे चीज को उपयोग कहां और कैसे करना है यह सारी चीज को नहीं जानते हैं जो आज के इस प्रशिक्षण में सुमन कार्तिक सर ने हम लोगों को एहसास कराया और वह याद दिलाया है कि आप लोग के पास कितना प्रतिभा है और उसे प्रतिभा को आप कैसे जीवन में उतार सकते हैं और अपना और अपने छात्र-छात्राओं को जीवन को कैसे आप उज्जवल व बेहतर कर सकते हैं, इसके बारे में विस्तृत प्रशिक्षण में जानकारी दिया गया। कार्यक्रम में सभी मास्टर ट्रेनर व शिक्षक उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news