रायगढ़

सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध 14 मामला, जुर्माना
25-Feb-2024 4:46 PM
सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध 14 मामला, जुर्माना

छत्तीसगढ़संवाददाता
रायगढ़, 25 फरवरी। प्रतिदिन शाम के समय प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक पर निगम की टीम द्वारा कार्रवाई की जा रही है। बुधवार की शाम श्याम टाकीज रोड पुराना हटरी और हटरी के अंदर कार्रवाई करते हुए 14 प्रकरण बनाए गए और 19500 जुर्माना किया गया।

श्याम टॉकीज रोड स्थित व्यवसायिक संस्थाओं की जांच शुरू की गई। इसमें श्याम टॉकीज रोड होते हुए पुराना हटरी और हटरी के अंदर के सभी संस्थाओं में सिंगल यूज प्लास्टिक की जांच की गई। इस दौरान 14 प्रकरण बनाए गए। इसमें सफाई दरोगा कविता बेहरा दो प्रकरण 3 हजार जुर्माना किशन नामदेव दो प्रकरण 3हजार जुर्माना, संजय यादव दो प्रकरण 2हजार जुर्माना, राकेश मिश्रा तीन प्रकरण 3 हजार जुर्माना, रामनारायण तिवारी एक प्रकरण 2 हजार जुर्माना, अरविंद द्विवेदी तीन प्रकरण 3500 जुर्माना, कमलेश मिश्रा एक प्रकरण 3 हजार जुर्माना किया गया। इस तरह कुल 14 प्रकरण बनाते हुए कुल 19500 रुपए जुर्माना किया गया। सभी संस्थानों को सिंगल यूज प्रतिबंधित प्लास्टिक उपयोग नहीं करने की समझाइश दी गई।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news