महासमुन्द

10वीं-12वीं की परीक्षा 1 से, 114 परीक्षा केन्द्रों में पौने 25 हजार विद्यार्थी परीक्षा देंगे
25-Feb-2024 4:50 PM
10वीं-12वीं की परीक्षा 1 से, 114 परीक्षा केन्द्रों में पौने 25 हजार विद्यार्थी परीक्षा देंगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 25 फरवरी।
माध्यमिक शिक्षा मण्डल की दसवीं व बारहवीं की बोर्ड की परीक्षाएं एक मार्च से शुरु होने वाली है। महासमुंद जिले में कुल 114 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। दसवीं में 14 हजार 237 परीक्षार्थी और बारहवीं में 10 हजार 467 परीक्षार्थी इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में बैठेगे। जिसको लेकर शिक्षा विभाग ने सारी तैयारियां पूर्ण कर ली है। इसी कड़ी में कल से जिले के 114 केन्द्रों में परीक्षा देने वाले 24 हजार 704 परीक्षार्थियों के लिए गोपनीय सामग्री का वितरण स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से किया जा रहा है।

गोपनीय सामग्री में प्रश्नपत्र व प्रवेशपत्र शामिल है। परीक्षा केन्द्र प्रभारी इन गोपनीय सामग्री को ले जाकर संबंधित परीक्षा केन्द्र के समीप थाना व चौकी में जमा कर देंगे । परीक्षा तिथि के दिन परीक्षा केन्द्र प्रभारी एक घंटा पहले प्रश्नपत्र को ले जायेंगे। शिक्षा विभाग के सहायक संचालक नंद किशोर सिन्हा ने बताया कि परीक्षा को लेकर सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है और परीक्षा केन्द्र प्रभारी को गोपनीय सामग्री का वितरण किया जा रहा है। बोर्ड परीक्षा के लिए कल स्वामी आत्मानंद हायर सेकेण्डरी स्कूल समन्वय केन्द्र में गोपनीय सामग्री का वितरण किया गया। जहां जिले के 114 परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राध्यक्ष सामग्री लेने पहुंचे। विभागीय जानकारी अनुसार इस बार 10 वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षा में जिले के 24 हजार 700 विद्यार्थी हिस्सा लेंगे। जिसमें दसवीं में सबसे अधिक 14 हजार 237 विद्यार्थी और बारहवीं में कुल 10 हजार 463 विद्यार्थी शामिल होंगे। बोर्ड परीक्षा की तैयारी जोर. शोर से चल रही है जिसके तहत समन्वय केन्द्र स्वामी आत्मानंद हायर सेकेण्डरी स्कूल मे गोपनीय सामग्री का वितरण किया गया।

प्रभारी डीईओ नंदकिशोर सिन्हा ने बताया कि बोर्ड से प्राप्त परीक्षा सामग्री का कल से वितरण किया जा रहा है। जिसमें उपस्थिति ओएमआर शीट, बुकलेट, पर्यवेक्षक का चेक, विषयवार संख्या पत्रक और मुख्य रूप से प्रश्न पत्र शामिल हैं। कल शनिवार को जिले के 114 परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राध्यक्ष पहुंचे थे। सामग्री लेकर अधिग्रहित 13 बसों के माध्यम से जिले के कुल 15 थाने व चौकी में जमा होगी। जहां पुलिस की सुरक्षा में सामग्रियों को सुरक्षित रखा जाएगा। बोर्ड की परीक्षा एक मार्च से शुरू होकर 23 मार्च तक चलेंगी।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news