धमतरी

विकसित भारत संकल्प शिविर में पात्र हितग्राहियों ने उठाया लाभ
25-Feb-2024 4:53 PM
विकसित भारत संकल्प शिविर में पात्र हितग्राहियों ने उठाया लाभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 25 फरवरी।
विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ अभियान के अंतर्गत शनिवार को एक दिवसीय शिविर नगर पंचायत नगरी के द्वारा  राजा बाड़ा स्थित मैदान में लगाया गया। इसके पूर्व 30 दिसंबर 2023 को भी यह शिविर लगाया गया था। केंद्र सरकार द्वारा यह विकसित भारत संकल्प शिविर भाग 2  में आमजनों की सुविधा हेतु केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना प्रधानमंत्री स्वार्निधि योजना प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना आयुष्मान कार्ड प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना सहित विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर पात्रों को लाभान्वित किया गया।

शिविर में राष्ट्रीय किसान मोर्चा सदस्य पिंकी शिवराज शाह पूर्व विधायक श्रवण मरकाम जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस नगर पंचायत अध्यक्ष आराधना शुक्ला नगर पंचायत उपाध्यक्ष अजय नाहटा   जिला मंत्री राजेंद्र गोलछा अध्यक्ष मोहन नाहटा पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नागेंद्र शुक्ला जिला मीडिया प्रभारी  राम गोपाल साहू  मंडल मंत्री बलजीत छाबड़ा प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी चेलेश्वरी साहू युवा मोर्चा शहर अध्यक्ष राजा पवार सभापति सुनील निर्मलकर भूपेंद्र साहू पार्षद ललिता साहू अश्वनी निषाद सोहन चतुर्वेदीकी उपस्थिति में संपन्न हुआ।

शिविर में प्रधानमंत्री आवास के पात्र हितग्राही लताबाई निषाद वार्ड क्रमांक 11  चेकु नेताम वार्ड क्रमांक 11 हेमा ठाकुर वार्ड क्रमांक 3 महेश यादव वार्ड क्रमांक 12 दिनेश्वरी देवांगन वार्ड क्रमांक 14 अनुज्ञा पत्र अतिथियों के हाथों से  उज्जवला गैस का सिलेंडर व गैस चूल्हा दिया गया पिंकी शिवराज शाह केंद्र सरकार द्वारा  चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तृत से बताया पूर्व विधायक श्रवण मरकाम व समस्त अतिथियों ने  शिविर में व्यवस्था का प्रत्यक्ष अवलोकन सभी स्टालों में जाकर किया तथा संबंधित शासकीय अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि कोई भी पत्र नागरिक केंद्र सरकार की किसी भी जनकल्याणकारी योजनाओं का पूर्ण छावित लाभ सहजता एवं सरलता से प्राप्त करने से वंचित न हो पाए।

शिविर में जन स्वास्थ्य जागरूकता शिविर लगाया गया। नागरिकों को चिकित्सकों ने स्वास्थ्य प्रशिक्षण किया एवं दवाईयां वितरित की गई शिविर में 300 से अधिक नागरिकों ने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया शिविर में 6 ऐसे हितग्राहियों ने मेरी कहानी मेरी जुबानी में सफलता की कहानी सुनाई कार्यक्रम में 25 राशन कार्ड की हितग्राहियों को नवीन राशन कार्ड अतिथियों के हाथों से प्रदान किया गया कार्यक्रम का संचालन कैलाश  सोन के द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन  मुख्य नगर पालिका अधिकारी गिरीश चंद्रा ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में उप अभियंता झनक ऊईके लेखपाल सोनू सैनिक स्वच्छता निरीक्षक दुर्गेश साहू राजस्व अधिकारी राजेंद्र साहू कामता प्रसाद साहू  दीपक साहू दुर्गेश साहू खिलेश्वर साहू सतीश यादव ईश्वर कुलदीप मितानिन  दीदी स्वच्छता दीदी  स्वच्छता कमांडो का सहयोग रहा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news