जशपुर

खुद को डिप्टी कलेक्टर होने का धौंस, आरोपी रायपुर से गिरफ्तार
25-Feb-2024 7:13 PM
खुद को डिप्टी कलेक्टर होने का धौंस, आरोपी रायपुर से गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 25 फरवरी।
विद्यालय में मीटिंग चल रहा था और खुद को डिप्टी कलेक्टर होने का धौंस दिखाते हुये प्राचार्य के साथ अमर्यादित व्यवहार करने एवं धमकी देकर फरार रहने वाले आरोपी रवि शंकर मिश्रा को पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार घटना इस प्रकार है कि 13 अप्रैल 2023 को सिटी कोतवाली अंतर्गत एक स्कूल की महिला प्राचार्य ने थाना जशपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उक्त दिनांक के लगभग 11 बजे अपने विद्यालय में शिक्षकों की मीटिंग ले रही थी, उसी दौरान उसी स्कूल की एक शिक्षिका एवं उसका साथी रवि शंकर मिश्रा विद्यालय के मीटिंग हॉल में आकर जो अपने आपको डिप्टी कलेक्टर होने का परिचय देते हुये किसी बात को लेकर महिला प्राचार्य से विवाद कर अमर्यादित व्यवहार एवं जान से मारने की धमकी दिया।

इस कृत्य में रवि शंकर मिश्रा के साथ रही साथी शिक्षिका भी साथ दे रही थी। प्रार्थिया को अनुसूचित जनजाति वर्ग का होना जानते हुए भी आरोपियों के द्वारा उक्त घटना को घटित किया गया। 

प्रार्थिया की लिखित रिपोर्ट पर दोनों आरोपियों के विरूद्ध थाना जशपुर में धारा 294, 506, 34 भा.द.वि. 3(1)(द) 3(2)(5, क) एससी/एसटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दोनों आरोपी घटना दिनांक से फरार थे।                             

प्रकरण की विवेचना दौरान आरोपी महिला शिक्षिका को 18 जनवरी 2024 को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की गई है।

प्रकरण का दूसरा आरोपी रवि शंकर मिश्रा फरार था, जिसकी लगातार पुलिस टीम द्वारा उसके सभी संभावित स्थान एवं मूल निवास में दबिश देकर पतासाजी की जा रही थी। मुखबिर एवं सायबर सेल द्वारा उक्त आरोपी के रायपुर में होने की जानकारी मिलने पर तत्काल पुलिस टीम गठित कर रायपुर से उक्त आरोपी को अभिरक्षा में लेकर जशपुर लाया गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार करने पर आरोपी रवि शंकर मिश्रा (37) झारखंड के रांची का रहने वाला है, उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news