बलौदा बाजार

पीएम ने 10 परियोजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण-शिलान्यास किया
25-Feb-2024 7:19 PM
पीएम ने 10 परियोजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण-शिलान्यास किया

विकसित भारत, विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम में शामिल हुए सांसद सोनी व शिवरतन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 25 फरवरी। छत्तीसगढ़ में ‘विकसित भारत, विकसित छत्तीसगढ़’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए शामिल हुए। भाटापारा नगर के कृषि उपज मंडी प्रांगण से सांसद सुनील सोनी एवं उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़ शिवरतन शर्मा भी हजारों लाभार्थियों के साथ वर्चुअल जुड़े। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत, विकसित छत्तीसगढ़’ के तहत छत्तीसगढ़ में 34,427 करोड़ रुपए की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विकसित छत्तीसगढ़ का निर्माण गरीब, किसान, युवा और नारीशक्ति के सशक्तिकरण से होगा। विकसित छत्तीसगढ़ की नींव आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर से मजबूत होगी। लगभग 35 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। छत्तीसगढ़ में अब और नौकरी के रास्ते खुलेंगे। आज एनटीपीसी के 1600 मेगावोल्ट पावर प्लांट को राष्ट्र को समर्पित किया है। इस प्लांट से देशवासियों को बिजली उपलब्ध हो पाएगी।

प्रधानमंत्री ने इस मौके पर कहा कि मोदी हर घर को ‘सूर्य घर’ बनाना चाहता है। मोदी हर परिवार को घर में बिजली बनाकर, वही बिजली बेचकर कमाई का एक और साधन देना चाहता है। इसी उद्देश्य के साथ हमने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना शुरू की है। कांग्रेस ने सरकारें बार-बार बनाईं लेकिन भविष्य का भारत बनाना भूल गई, क्योंकि उनके मन में सरकार बनाना ही था, देश को आगे बढ़ाना उनका एजेंडा ही नहीं था। आज भी कांग्रेस की राजनीति की दशा और दिशा यही है। कांग्रेस परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण से आगे सोच ही नहीं पाती।

सांसद सुनील सोनी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार अपनी गारंटी को पूरा कर रही है, लोगों को 2 वर्ष का बकाया बोनस दिया जा चुका है। पीएससी परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर आदेश दे दिया गया है। बीजेपी जो कहती है वो कहकर दिखाती है, मोदी की गारंटी पूरा होने की गारंटी होती है। उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है।

 मोदी की गारंटी के अनुरूप भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ को संवारेंगी। शिवर्तज शर्मा ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री ने आज छत्तीसगढ़ को 34 हजार 427 करोड़ रुपए की 10 परियोजनाओं की सौगात दी हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news