रायपुर
चौधरी कल पेश करेंगे विनियोग विधेयक
25-Feb-2024 7:33 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 25 फरवरी। छत्तीसगढ़ विधानसभा के जारी बजट सत्र की अंतिम सप्ताह की कार्रवाई कल से शुरू होगी। इस दौरान कल सीएम ओबीसी आरक्षण अधिनियम के तहत पीएससी का वार्षिक प्रतिवेदन सदन में पेश करेंगे। इसके अलावा विधायक बालेश्वर साहू दवाई खरीदी और वितरण में अनियमितता, प्रबोध मिंज लखनपुर में एनर्जी स्टोरेज संयंत्र का संर्वेक्षण बंद न किए जाने को लेकर ध्यानाकर्षण सूचना पेश करेंगे। कल ही सीएम विष्णुदेव के प्रभार वाले 14 विभागों की अनुदान मांगों पर चर्चा होगी। इनमें जीएडी खनिज, विमानन, परिवहन और आईटी विभाग प्रमुख है। वित्तमंत्री ओपी चौधरी कल वर्ष-24-25 के लिए पेश बजट को खर्च करने संबंधि विनियोग विधेयक पेश करेंगे। इस पर चर्चा मंगलवार को होने की संभावना है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे