रायपुर

सिंधी समाज इस वर्ष चेट्री चंड पाक्षिक मनाएगा
25-Feb-2024 7:34 PM
सिंधी समाज इस वर्ष चेट्री चंड पाक्षिक मनाएगा

10 अप्रैल को शोभायात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 25 फरवरी। सिंधी समाज के वार्षिक पर्व चेट्री चंड के आयोजन की रूपरेखा तय करने   समाजजनों कि  झूलेलाल भवन लाखे नगर  बैठक हुई।यह पर्व चैत्र मास के प्रथम दिवस 10अप्रेल को चेट्रीचंड्र महोत्सव मनाया जाएगा । इसके साथ ही सिंधीयत दिवस के अवसर पर होने वाले कार्यक्रम की तैयारी के लिए  रायपुर केव सभी 70पंचायतों के मुखी व प्रतिनिधि की उपस्थित रहे। 

रायपुर की सभी पंचायतें मिल जुलकर इस खुशी के त्यौहार को पूरे पाक्षिक  मनाएगी।।प्रति पंचायत 1-1 झांकी व्यवस्था की जाएगी । सफाई व्यवस्था का जिम्मा बढ़ते कदम ने लिया।संस्था के सभी कार्यकर्ता नगर भ्रमण के दौरान ट्रेक्टर के साथ  सफाई करते चलेंगे।। सर्वप्रथम प्रात: 10बजे तक सभी झांकियां लाखेनगर फुटबाल ग्राऊंड में एकत्रित होंगी।

प्रशासनिक अनुमति के बाद संध्या 4बजे फुटबाल ग्राऊंड से,लाखेनगर चौक,पुरानी बस्ती,तात्यापारा,बढ़ई पारा,रामसागर पारा,तेलघानी नाका चौक,स्टेशन रोड,नहरपारा चौक तक आने के बाद रात्रि 9बजे शारदा चौक व जयस्तम्भ चौक पर मुख्यमंत्री- मंत्री  शोभायात्रा के भव्य स्वागत उपरांत रात्रि 10 बड़ी शोभायात्रा निकाली जाएगी।

 बैठक में मुखी मनूमल,डा भीमनदास बजाज, आसुदाराम वाधवानी,पूर्व उत्तर विधायक श्रीचंद सुंदरानी,पार्षद अजीत आनंद कुकरेजा,दीपक कृपलानी, अमर पारवानी,महेश पृथवानी,दिनेश अठवानी,बलराम मंधानी,जय केशवानी,दीपक डोडवानी,शंकर बजाज, मनीष वाधवानी,झामनदास अठवानी, लखमीचंद- लालचंद गुलवानी,राजू तारवानी चेतन तारवानी,इंदर डोडवानी, सुभाष बजाज,किशोर आहूजा,मनोज डेंगवानी,अनिल केवलानी,अशोक कुकरेजा,दीपक केवलानी     एवं बड़ी संख्या में प्रतिनिधि शामिल हुए। सभी मुखियों  ने आग्रह किया हैवकि  10अप्रेल को अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद कर शोभायात्रा का सम्मान बढ़ाएं।


अन्य पोस्ट