महासमुन्द

संयुक्त किसान मोर्चा का सत्याग्रह समाप्त
25-Feb-2024 9:36 PM
संयुक्त किसान मोर्चा का सत्याग्रह समाप्त

2 वर्षों से करणी कृपा प्लांट के विरोध में चल रहा था सत्याग्रह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 25 फरवरी।  राष्ट्रीय राजमार्ग में करणीकृपा स्टील व पॉवर प्लांट के खिलाफ दो सालों से जारी किसान आंदोलन आज समाप्त हो गया। किसानों का कहना है कि प्लांट में स्थानीय को काम, कोडार का पानी नहीं लेने की बात पर समझौता हुआ है। जमीन के मामले न्यायालय में पेंडिग है। न्यायालय का फैसला दोनों पक्षों को मान्य होगा। इस तरह करणी कृपा स्टील व पॉवर प्लांट के विरोध में विगत 25 फरवरी 2022 से 5 अंचल के किसानों का छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले न गांधीवादी सत्याग्रह दो साल बाद स्थगित हो गया। 

शनिवार को स्थानीय प्रेस क्लब में अशोक कश्यप, वेगेन्द्र सोनबेर, जीपी चंद्राकर, हेम सागर पटेल, छन्नू साहू, लालाराम वर्मा ने बताया कि गत 16 फरवरी को करणी कृपा स्टील व पॉवर प्लांट के संचालक और आंदोलनकारियों के बीच बैठक हुई। जिसमें सैकड़ों गांवों की जीवनदायनी कोडार बांध से पानी नहीं लेने, प्लांट में स्थानीय बेरोजगार को रोजगार देने में योग्यतानुसार प्राथमिकता देने की मांग पर प्लांट संचालकों ने स्वीकृति दी है। 

इसी प्रकार आदिवासी भूमि, शासकीय भूमि, नेशनल हाईवे की भूमि, सिंचाई विभाग की भूमि पर प्रकरण की सुनवाई के निर्णय को दोनों पक्ष स्वीकार करेगें पर सहमति बनी। उन्होंने बताया कि चार प्रमुख मांगों मे से दो पर सहमति बनने के बाद 25 फरवरी से पिछले 731 दिनों से चला आ रहा सत्याग्रह आंदोलन 25 फरवरी से स्थगित कर दिया गया है। यदि भविष्य में प्लांट अगर दोनों पक्षों में बनी सहमति का उल्लंघन करता है तो फिर से आंदोलन किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news