दन्तेवाड़ा

शीघ्र ही बन कर तैयार होगी दंतेवाड़ा-बचेली सडक़ -चैतराम
25-Feb-2024 9:46 PM
शीघ्र ही बन कर तैयार होगी दंतेवाड़ा-बचेली सडक़ -चैतराम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 25 फरवरी। 
विधायक चैतराम अटामी ने कहा कि पीडब्ल्यूडी के सचिव से चर्चा हुई है निर्माणाधीन दंतेवाड़ा से बचेली सडक़ के कार्य में तेजी लाने की बात पीडब्ल्यूडी सचिव ने कही है, जल्द ही निविदा की प्रक्रिया पूर्ण होते ही सडक़ का कार्य आरम्भ हो जाएगा, इस हेतु आश्वासन मिला है।

 श्री अटामी ने कहा कि विधायक बनते ही इस कार्य में तेजी लाने संबंधित अधिकारियों को आदेश मैंने किया था एवं कुछ दिन ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य में गंभीरता दिखाते हुए तेजी से भी कार्य किया गया, पर उसके बाद ठेकेदार इस कार्य को धीमी गति से ही कर रहा था जिसके कारण शासन एवं प्रशासन द्वारा इस ठेकेदार को काम से हटाकर पुन: टेंडर कर कार्य करवाने हेतु निर्णय किया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए सारी पहल भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ में बनने और विधायक बनते ही हुई, इसलिए इस काम को लेकर हलचल देखने को मिली, इसके पूर्व 5 वर्ष कांग्रेस की सरकार सत्ता में थी और विधायक कॉंग्रेस पार्टी से ही देवती कर्मा थी और इस 40 किमी की सडक़ का टेंडर कांग्रेस के कार्यकाल में ही हुआ जो दुर्ग के ठेकेदार एन सी नहर कंपनी को मिला और लगभग 02 वर्ष से अधिक समय से ये सडक़ निर्माणाधीन थी, पर कभी भी कॉंग्रेस के किसी नेता या विधायक ने इसको संज्ञान में लेकर पहल नहीं किया।

 इस सम्बन्ध में प्रदेश अध्यक्ष व विधायक किरण देव,पीडब्ल्यूडी मंत्री अरुण साव, वन व प्रभारी मंत्री केदार कश्यप से चर्चा हुई है, सभी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र ही निराकरण और निर्माण शुरू करवाने हेतु आश्वस्त किया है और आला अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किये जाने की बात कही है।

 श्री अटामी ने कहा कि अपनी नाकामी छुपाने का प्रयास कॉंग्रेस पार्टी कर रही है, पिछले 5 वर्ष में 40 की मि सडक़ नहीं बना पाने वाली सरकार को जनता ने विदा कर दिया और हम जनभावना को ध्यान में रखते हुए इस सडक़ का कार्य शीघ्र एवं बहुत ही कम समय में गुणवत्ता युक्त बनाने हेतु प्रयासरत है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news