बस्तर

व्याख्याता की बेटी को एमबीबीएस में सीट दिलाने के नाम पर ठगी
25-Feb-2024 9:51 PM
व्याख्याता की बेटी को एमबीबीएस में सीट दिलाने के नाम पर ठगी

 2022 में नीट की परीक्षा पास होने पर देखा था विज्ञापन

छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 25 फरवरी। धरमपुरा अटल बिहारी वाजपेयी वार्ड में रहने वाले एक व्याख्याता की बेटी को एक युवक ने फर्जी साइड में एमबीबीएस में एडमिशन दिलाने के नाम पर 3 लाख रुपये से अधिक की राशि ठग लिया, व्याख्याता को सीट नहीं मिलने व युवक द्वारा लगातार पैसे की मांग को देखते हुए थाना कोतवाली में मामला दर्ज कराया गया है, जहाँ आरोपी की तलाश की जा रही है। 

मामले के बारे में प्रार्थी ने बताया कि प्रिंस कुमार गुप्ता द्वारा एमबीबीएस डिग्री कोर्स में एडमिशन दिलाने के नाम पर ठगी किया है, प्रार्थी नेगानार हायर सेकेण्डरी स्कूल में व्याख्याता के पद पर पदस्थ है, प्रार्थी द्वारा बताया गया कि उसकी बेटी ने सितंबर माह 2022 में नीट रिजल्ट जारी होने के बाद प्रिंस कुमार गुप्ता द्वारा फेसबुक में एमबीबीएस एडमिशन के संबंध में विज्ञापन जारी किया था, विज्ञापन देखकर फेसबुक पर लाईक करने के साथ ही एडमिशन नाउ का बटल दबाने पर नाम,पता और मोबाईल नम्बर मांगा गया, जिसपर डिटेल भेजा गया, जिसके बाद प्रिंस कुमार गुप्ता के कर्मचारी द्वारा फोन किया गया और मोतीतालाब नेहरूनगर भिलाई में एमबीबीएस एडमिशन की जानकारी ले लिए बुलाया गया।

प्रिंस कुमार गुप्ता द्वारा भारत के एमबीबीएस के विभिन्न कालेज के बारे में जानकारी दिया, पूरी बात सुनने के बाद बेंगलूरू (कर्नाटक) के बीजीएस ग्लोबल मेडिकल कालेज में एडमिशन की बात प्रिंस कुमार गुप्ता ने कहा, जहाँ एमबीबीएस में एडमिशन दिलाने के नाम पर मुझसे पांच लाख रूपये मांग किया गया, जिसपर 16 सितंबर 2022 को बैंक आफ बडोदा जगदलपुर जाकर एक लाख रूपये एनएफईटी के माध्यम से उसके एकाउंट में ट्रांसफर किया गया, दिसम्बर माह 2022 में मन्नत गौतम का एडमिशन हो जाने की बात कहते हुए बेंगलूरू आने की बात कही, जिसपर प्रार्थी 18 दिसम्बर 2022 को राजधानी ट्रेवल्स जगदलपुर से बेंगलूरू पहुंचे,  20 दिसम्बर 2022 को बेंगलूरू में प्रिंस कुमार गुप्ता ने एडमिशन के नाम पर 10 लाख मुझसे मांगा, मना करने पर 2.25 लाख रजिस्ट्रेशन के नाम पर मांगा और एडमिशन होने के बाद बाकि रूपये बाद में दे देने की बात कही।

29 दिसम्बर 2022 को राजी हो गया, 30 दिसम्बर 2022 को 2.25 लाख उसके पर्सनल एकाउंट में प्रिंस कुमार गुप्ता के एकाउंट में लैपटाप के माध्यम से 2.25 लाख ट्रांसफर किया। प्रिंस गुप्ता ने 4 जनवरी 2023 को एडमिशन हो जायेगा फिर भी एडमिशन नहीं हुआ और आज दिनांक तक एडमिशन नहीं करा पाया और न ही 3.25 लाख रूपये मुझे वापस दिया है। 

प्रिंस कुमार गुप्ता द्वारा एमबीबीएस में एडमिशन दिलाने के नाम पर 3.25 लाख लेकर धोखाधड़ी किया है, धोखाधड़ी कर लिया हुआ रकम को प्रिंस कुमार गुप्ता द्वारा वापस नहीं लौटने पर प्रार्थी ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज कराया है, जहाँ पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news