बस्तर

कांगेर घाटी में 2 दिनी गुफाओं पर आधारित कार्यशाला
25-Feb-2024 9:54 PM
कांगेर घाटी में 2 दिनी गुफाओं पर आधारित कार्यशाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 25 फरवरी।
कांकेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान भूमिगत लाइमस्टोन गुफाओं के लिए प्रसिद्ध है यहां कुटुमसर गुफा ,कैलाश गुफा जैसे 15 से अधिक गुफाएं हैं, जो राष्ट्रीय उद्यान की सुंदरता को बढ़ाती है, दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार को कोटमसर गांव में नेशनल केव रिसर्च एंड प्रोटक्शन ऑर्गेनाइजेशन के साथ मिलकर किया गया। 

कार्यशाला में जयंत विश्वास के द्वारा गुफा के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई, साथ ही राजन ने गुफा की खोज कैसे की जाती है, और गुफाओं के सर्वे के वक्त दुर्घटना से बचने के लिए किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए इस संबध में बताया गया, साथ ही  गुफाओं के सर्वे के समय गुफाओं को हानि ना पहुंचाते हुए इसका अध्ययन किस रूप से कैसे कर सकते हैं। इस संबंध में विस्तृत रूप से प्रेजेंटेशन और गुफा ले जाकर फील्ड में जानकारी दी। इसके अलावा पर्यटकों को भूगर्भीय अध्ययन के दृष्टिकोण से उनकी महत्वता को कैसे अर्जित कराया जाता है यह भी बताया गया।

50 से अधिक प्रतिभागी  हुये सम्मिलित 
इस कार्यशाला में डॉ जयंत विश्वास गुफा, राजन विश्वनाथ विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित रहे, प्रतिभागियों में राष्ट्रीय उद्यान के नेचर गाइड, आईएसबीएन यूनिवर्सिटी के स्कॉलर और विभागीय कर्मचारी शामिल थे। पार्क निदेशक  धम्मशील गणवीर ने बताया कि इस कार्यशाला से गुफाओं के वैज्ञानिक दृष्टिकोण से प्रबंधन के लिए पार्क को सहायता मिलेंगी, साथ ही स्थानीय नेचर गाइड़ को इको टूरिज्म के माध्यम से गुफाओं की वैज्ञानिक जानकारी पर्यटकों तक पहुंचाने के लिए मदद मिलेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news