राजनांदगांव

शादी में गए परिवार के सूने मकान में नगदी समेत 10 लाख की चोरी
26-Feb-2024 12:30 PM
शादी में गए परिवार के सूने मकान में नगदी समेत 10 लाख की चोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 फरवरी।
शहर के मध्य स्थित महेन्द्र नगर के सेठिया परिवार के सूने मकान में नगदी समेत कुल 10 लाख रुपए जेवरात व अन्य सामानों पर अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर दिया। चोरों ने ऐसे वक्त में घर में धावा बोला, जब परिवार के लोग रायपुर में आयोजित एक रिश्तेदार के घर शादी समारोह में व्यस्त थे। वापस लौटने पर घर के मुख्य द्वार का ताला टूटा देखकर परिवार को अनहोनी की आशंका हुई। भीतर दाखिल होने पर नगदी समेत लाखों रुपए की संपत्ति चोरी होने का खुलासा हुआ।

मिली जानकारी के मुताबिक महेन्द्र नगर स्थित सुमीत सेठिया रायपुर में एक शादी समारोह में शामिल होने परिवार को लेकर 23 फरवरी को घर से बाहर थे। वहीं उनके बड़े भाई 24 फरवरी को शादी में शामिल होने घर से रवाना हुए। 25 फरवरी की शाम को सेठिया परिवार वापस लौटा तो ग्राउंड फ्लोर का दरवाजे में लगा ताला टूटा हुआ मिला। घर के अंदर जाने पर प्लाई का दरवाजा खुली हालत में था। सामान चेक करने पर 3 लाख 50 हजार रुपए नगद गायब थे। वहीं 6 तोला सोने का चैन, तीन तोला सोने का ब्रेसलेट, 4 सोने की अंगूठी, 4 सोने का कंगन, झुमका समेत करीब 6 लाख रुपए के आभूषण अज्ञात चोर ले गए। महेन्द्र नगर में हुए इस चोरी की वारदात से बसंतपुर पुलिस के गश्त पर सवाल खड़े हो गए। 

इस कालोनी में शहर के रसूखदार लोगों का रहना होता है। ऐसे में चोरों ने बेखौफ कालोनी में घुसकर लाखों रुपए का सामान से हाथ साफ कर दिया। पीडि़त परिवार ने बसंतपुर पुलिस से मामले की शिकायत की है। सेठिया बंधु पोस्ट आफिस में एजेंट के तौर पर काम करते हैं। चोरी की नगदी रकम संभवत: ग्राहकों की राशि है। इस घटना को अंजाम देकर चोरों ने पुलिस की दखल को हल्का साबित किया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news