महासमुन्द

सिरपुर महोत्सव का आज अंतिम दिन: चौबीसों घंटे रौनक, कोना-कोना दमक रहा, नदी के किनारे झूले, मिठाईयां, खिलौनों की दुकानें
26-Feb-2024 1:53 PM
सिरपुर महोत्सव का आज अंतिम दिन: चौबीसों घंटे रौनक, कोना-कोना दमक रहा, नदी के किनारे झूले, मिठाईयां, खिलौनों की दुकानें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 26 फरवरी। पुरातात्विक नगरी सिरपुर में 3 दिवसीय महोत्सव जारी है और आज सोमवार को देर रात तक इसका समापन मुख्य अतिथि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की उपस्थिति में होगा। स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, संसदीय कार्य, धार्मिक न्यास, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री अग्रवाल रात सवा 8 बजे सिपुर पहुंचेंगे और वहां से रात 9 बजे राजधानी रायपुर के लिए रवाना होंगे। बीते 24 फरवरी को इस महोत्सव की शुरुआत विधायक महासमुंद योगेश्वर राजू सिन्हा की मुख्यातिश्य में हुई थी। कल रविवार को इसका दूसरा दिन था।

इस वक्त सिरपुर का कोना-कोना बिजली के झालरों से जगमग है। सडक़ों के किनारे पेड़ों को सजाया गया गया है। अतिविशिष्ट अतिथियों के स्वागत के लिए तरह-तरह के फूल-गुलदस्ते हाजिर हैं। हर रोज अपनी दिनचर्या में जीवन-यापन करने वाले सिरपुर के ग्रामीणों में भी समारोह को लेकर खासा उत्साह है। साल के हर मौसम में वैसे तो विदेशी सैलानियों की आवाजाही बनी रहती है लेकिन मांघी पूर्णिमा को यहां का मौसम अन्य दिनों की तुलना में काफी अलग होता है। अभी तीन दिनों से गंधेश्वर महादेव मंदिर के बाजू से बह रही महानदी में गजब की रौनक है।

हर शाम यहां दीपदान किए जा रहे हैं, गांगा आरती हो रही है। नदी के किनारे झूले, मिठाईयां, खिलौने, खाने-पीने के सामनों और अन्य सामानों की दुकानें सजी हुई है। शाम से लेकर देर रात तक सांस्कृतिक कार्यक्रम हो रहे हैं। नेता, मंत्री, अधिकारी-कर्मचारी सभी सिरपुर पहुंच रहे हैं। महानदी के तट पर इस समारोह का रंगारंग आगाज शनिवार को गंधेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट समिति और जिला प्रशासन ने संयुक्त रूप से गंगा आरती का आयोजन किया था।

रविवार को दूसरे दिन लोक मोहिनी सेनकपाट के कलाकारों ने अपरान्ह साढ़े 3 बजे से 4 बजे तक लोक कला मंच की प्रस्तुति दी। शाम 4 बजे से 6 बजे तक बागबाहरा के मोर मृगनयनी लोक कला मंच के कलाकारों ने अफनी प्रस्तुति दी। शाम 6 बजे से 8 बजे तक मुंबई की चीम ने गीता सार का नाट्य मंचन किया। रात 8 बजे से रात 10 तक बाल कलाकार आरू साहू लोक कला मंच की प्रस्तुति थी।  सिरपुर महोत्सव को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे हुए हैं।

महोत्सव के पहले दिन स्थानीय कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों, सुआ नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी। रात 8 बजे से 10 बजे तक छॉलीवुड गायक सुनील सोनी ने एक से बढक़र एक गाने गाए। सिरपुर महोत्सव में पहली बार चित्रोतप्ला गंगा आरती की शुरुआत हुई हुई।

प्रशासनिक अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों ने गंगा आरती की। इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में शामिल होकर दीपदान भी किया। धूप और अगरबत्ती की खुशबू से महानदी का यह तट महक उठा था। उक्त गंगा आरती में जिला पंचायत सीईओ एस आलोक, अपर कलेक्टर रवि साहू, अनुविभागीय अधिकारी उमेश साहू, रेखराज शर्मा, डिप्टी कलेक्टर हरिशंकर  पैंकरा, जनसंपर्क अधिकारी  पोषण साहू सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल हुए थे।

इस समारोह का समापन इंडियन आइडल फेम अभिजीत सांवत की प्रस्तुति से होगा। आज दोपहर 03.30 बजे से शाम 04 बजे तक कर्मा पार्टी बिलखण्ड बसना का कर्मा नृत्य, शाम 04 बजे से 04.30 बजे तक सुरेन्द्र मानिकपुरी एवं साथी द्वारा भजन एवं लोकगीत एवं शाम 04.30 बजे से 05.30 बजे तक सोला सिंगार खल्लारी द्वारा लोक कला मंच की प्रस्तुति होगी। शाम 6 बजे से 07 तक सिरपुर महोत्सव का समापन होगा। समापन पश्चात शाम 07 बजे से रात्रि 08 बजे तक अश्र भिलाई द्वारा लाइट एंड साउंड कार्यक्रम की आकर्षक प्रस्तुति होगी। तत्पश्चात रात्रि 08 बजे से 10 बजे तक इंडियन आइडल विजेता अभिजीत सावंत बॉलीवुड कलाकार की आकर्षक रंगारंग प्रस्तुति होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news