दुर्ग

सन प्राइवेट आईटीआई का रविशंकर सागर जलाशय परियोजना में शैक्षणिक भ्रमण
26-Feb-2024 1:57 PM
सन प्राइवेट आईटीआई का रविशंकर सागर जलाशय परियोजना में शैक्षणिक भ्रमण

दुर्ग, 26 फरवरी। सन प्राइवेट आईटीआई चंदखुरी, दुर्ग (भारती ग्रुप आफ कॉलेजेस) के इलेक्ट्रीशियन एवं फिटर व्यवसाय के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षणार्थियों के लिए धमतरी स्थित प्रसिद्ध रविशंकर सागर जलाशय परियोजना जिसे गंगरेल बांध भी कहा जाता है,  की एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया। साथ ही अंगारमोती एवं विंध्यवासिनी माता के मंदिर का भी दर्शन किया गया। 

इस शैक्षणिक भ्रमण में 50 प्रशिक्षणार्थियों एवं 5 प्रशिक्षण अधिकारी सम्मिलित रहें। गंगरेल बांध में पावर जेनरेशन, ऑपरेशनल कार्यप्रणाली, टरबाइन की कार्य पद्धति, मोटर की कार्यशैली एवं शाफ्ट का घूमना तथा कंट्रोल रूम का विजिट आदि ये सब जानकारी वहाँ कार्यरत इंजीनियर एवं टीम के द्वारा कुशलता से प्रदान की गई। प्रशिक्षणार्थियों के लिए अपने सैद्धांतिक ज्ञान को प्रायोगिक रूप में देखने का ये सुअवसर प्राप्त हुआ। 

इस शैक्षणिक भ्रमण को संस्था के संचालक सुशील चंद्राकर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । 
सह-संचालक जय चंद्राकर के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इस शैक्षणिक भ्रमण में प्राचार्य विजय कुमार यदु एवं शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news