बेमेतरा

जिले की 15712 महिलाएं फंड जारी नहीं होने के कारण 100 दिनों से पेंशन के लिए भटक रहीं
26-Feb-2024 2:09 PM
जिले की 15712 महिलाएं फंड जारी नहीं होने के कारण 100 दिनों से पेंशन के लिए भटक रहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 26 फरवरी।
पूर्ववर्ती सरकार द्वारा राज्य भर में संचालित की गई हितग्राही मूलक योजना के लाभार्थियों को बीते तीन माह से पेंशन की राशि नहीं मिली है। जिले के बेमेतरा, साजा, बेरला व नवागढ़ ब्लॉक के कुल 15 हजार से अधिक हितग्राही मुख्यमंत्री पेंशन योजना के लिए भटक रहे हैं। समाज कल्याण विभाग द्वारा पेंशन की राशि के लिए फंड नहीं आने की बात कही जा रही है।

जानकारी हो कि पूर्व में संचालित सरकारी योजनाओं की स्थिति अभी तक साफ नहीं हो पाई है। ये कहा नहीं जा सकता कि भूपेश सरकार द्वारा संचालित योजनाएं बंद होंगी कि यथावत रहेंगी। इसी तरह की स्थिति का सामना जिले के चार ब्लॉक बेमेतरा, साजा, बेरला व नवागढ़ ब्लॉक के 15712 हितग्राहियों को करना पड़ रहा है। योजना का संचालन पूर्व में प्रारंभ किया गया था, तब संबंधित पंचायतों व निकाय के माध्यम से पात्र हितग्राहियों से बकायदा फॉर्म आमंत्रित कर राशि जारी की जा रही थी। मुख्यमंत्री पेंशन योजना के तहत जिले में 15518 हितग्राहियों ने अपना बैक खाता अपडेट कराने के बाद डीबीटी स्तर पर पेंशन लेना प्रारंभ किया था। इसके बाद जिले के 194 हितग्राहियों का खाता अपडेट नहीं हुआ था। डीबीटी खाता वाले 15518 हितग्राहियों को प्रत्येक माह 350 रुपए की राशि दी जा रही थी। तब हितग्राहियों के खातों में 5531300 रुपए डाले गए थे। वहीं नॉन डीबीटी वाले हितग्राहियों के हाथ में 67900 दिए जा रहे थे। जिले में इस योजना के तहत 54 लाख 99 हजार 200 रुपए की राशि जारी होती रही। बाद में प्रतिमाह दी जाने वाली रकम 350 रुपए से बढ़ाई गई थी। अब वो भी नहीं मिल रहा है। पहले चार माह का पेंशन नहीं मिला था। इसके बाद एक माह का पेंशन जारी किया गया था। अब फ रवरी के अंतिम दिनों तक तीन माह का पेंशन महिलाओं को नहीं मिला है। पेंशन की राशि जारी कराने के लिए आए दिन महिला कलेक्टोरेट पहुंचकर जिला प्रशासन से गुहार लगाती हैं।

कौन हैं इस योजना की पात्रता के दायरे में 
विभागीय जानकारी के अनुसार नवीन मुख्यमंत्री पेंशन योजना के लिए गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाली, विधवा, परित्यक्ता महिलाओ को पात्रता के दायरे में रखा गया था। योजना में महिलाओं की आयु 60 साल या उससे अधिक, 18 साल या उससे अधिक आयु की विधवा, परित्यक्ता होना जरुरी किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में आवेदक का नाम सामाजिक, आर्थिक व जाति जनगणना में दर्ज होने पर योजना का लाभ दिया जा रहा था।

सामाजिक पेंशन योजना के बाद सबसे अधिक हितग्राही  
जिले में केन्द्र व राज्य द्वारा संचालित 6 पेंशन योजनाओं में कुल 58079 हितग्राही हैं, जिन्हें योजना का लाभ मिलता है। जिले में सबसे अधिक 17895 हितग्राही सामजिक पेंशन योजना के तहत हैं, जिसके बाद नवीन मुख्यमंत्री पेंशन योजना के 15712 हितग्राहियों की संख्या है। इसके आलावा जिले में वृद्धा पेंशन की दो योजना के 14535, सुखद सहारा योजना 5265, विधवा पेंशन 3627 व निशक्त योजना के 1045 हितग्राही शामिल हैं। जिले को प्रत्येक माह लगभग 30 करोड़ का आबंटन पेंशन योजना के तहत जारी होता है। पेंशन की राशि नहीं मिलने से हितग्राही परेशान हो रही हैं। 

पेंशन पाने वाली कुमारी बाई, देवी वर्मा ने बताया कि महज 500 रुपए में महीने भर का गुजार करना पड़ता है। 60 साल के बाद हमारी क्षमता काम करने के लिए लायक नहीं रही है। तब पेंषन की राशि से कुछ राहत मिलती है पर महीनों से पेंशन नहीं मिल रही है।

समाज कल्याण विभाग की योजनाओ से परे हो रहे हैं जिले के दिव्यांग 
समाज कल्याण विभाग द्वारा 2023 के दौरान जिले के बेमेतरा ब्लॉक में 26 जून को शिविर लगाया गया था। इसके बाद 28 जून को नवागढ़, 1 जुलाई को साजा व 5 जुलाई को बेरला में दिव्यांग प्रमांण-पत्र, दिव्यांग उपकरण चिन्हांकन मूल्याकंन शिविर लगाया गया था। शिविर में करीब 1000 हितग्राही पहुंचे थे, जिन्हें अभी तक प्रमाण-पत्र के लिए भटकना पड़ रहा है। जिला अध्यक्ष रामलाल साहू ने बताया कि जिलेे के कई दिव्यांग प्रमाण-पत्र नहीं होने की वजह से योजनाओं से वंचित हो रहे हैं। मांग को लेकर कलेक्टर के समक्ष आवेदन सौंपा जा चुका है।

फंड नहीं मिलने की वजह से रूका है पेंशन 
उपसंचालक, समाज कल्याण विभाग बरखा कासू ने बताया कि नवीन मुंख्यमंत्री पेंशन योजना के तहत फंड नहीं मिलने की वजह से 15 हजार से अधिक हितग्राहियों को पेंशन जारी नहीं हो पाया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news