बलौदा बाजार

लाखों की सीसी रोड खोद डाली, अधूरा काम छोडक़र ठेकेदार है गायब
26-Feb-2024 2:15 PM
लाखों की सीसी रोड खोद डाली, अधूरा काम छोडक़र ठेकेदार है गायब

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 26 फरवरी।
मिशन जल जीवन योजना के अंतर्गत जारी निर्माण कार्य ठेकेदार की लापरवाही का भेंट चढ़ रहे हैं। जिले के कई स्थानों पर आज भी योजना के तहत पाइपलाइन बिछाने अथवा टांकी निर्माण का कार्य अधूरा छोडक़र ठेकेदार गायब है। जिसके चलते ग्रामीणों को ग्रीष्मकाल में पेयजल की संकट की चिंता सताने लगी है।

कई ग्राम पंचायत में संबंधित कार्य के ठेकेदारों द्वारा मनमानी करते हुए लाखों रुपये से गांव में निर्मित सीसी रोड को बुरी तरह खोद दिया गया है। इस कारण ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है। ऐसा ही मामला जिला मुख्यालय से महज 4 किमी दूर स्थित ग्राम पंचायत चरोटी में सामने आया है। जहां ठेकेदार द्वारा कार्य को अधूरा छोड़ दिया गया है। जिससे निश्चित समय अवधि में कार्य पूर्ण होने को लेकर ग्रहण लगता प्रतीत हो रहा है।

विदित हो कि ग्राम पंचायत चरोटी में एकल ग्राम नल जल योजना के तहत पानी टंकी निर्माण समय पाइपलाइन बिछाई जाने का कार्य 81.72 लख रुपए की लागत से प्रारंभ हुआ था। इस हेतु 18 नवंबर 2021 को संबंधित कार्य के ठेकेदार को कार्य आदेश भी जारी किया गया था एवं कार्य पूर्ण की तिथि 2 अप्रैल 2024 निर्धारित थी। ठेकेदार द्वारा बगैर सर्वे एवं सरपंच की सहमति के लाखों रुपये से निर्मित गांव के विभिन्न क्रांति सडक़ों को बेदर्दी तरीके से खोज कर पूरा सडक़ को बर्बाद कर दिया गया है।

लापरवाही का यह आलम है कि सडक़ की खुदाई के बाद इसको भरने की बजाय खुदाई से निकले हुए बड़े टुकड़ों को भी सडक़ पर ही फेंक दिया गया है, जिससे रात्रि को आवागमन के दौरान गड्ढों व टुकड़ों की वजह से ग्रामीण गिरकर घायल हो रहे हैं, यही नहीं ओवरहेड टैंक निर्माण हेतु विद्यालय परिसर में कलाम का स्ट्रक्चर खड़ा करने के बाद से ठेकेदार अथवा उनके कर्मचारी नदारद हैं।

यहां भी शाला के प्रवेश द्वार से लेकर शाला पहुंच सीसी रोड की खुदाई कर उसे यूं ही छोड़ दिया गया है, जिससे विद्यार्थी बेवजह परेशान हो रहे हैं। पिछले दिनों में मौसम बारिश के पश्चात ऐसे सभी खुदाई किए गए स्थान पर आवागमन के दौरान ग्रामीण एवं विद्यार्थियों को अत्यधिक तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है।

सख्ती के अभाव में ठेकेदारी कर रहे मनमानी
विभागीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला में नल जल योजना के तहत बहुत से ठेकेदारों द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों में निर्माण कार्य का ठेका लिया गया है। ऐसे ठेकेदार बलौदाबाजार जिला की बजाय अन्य जिलों अथवा स्थान पर लिए गए निर्माण कार्यों को पूर्ण करने में लगे हुए हैं।

 वहीं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के आला अधिकारियों के पर्याप्त कड़ाई अथवा ठोस कार्रवाई के अभाव में ठेकेदार मनमानी पर उतारू है। ठेकेदार की लापरवाही का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि ओवर हेड टैंक के अधूरे पड़े स्ट्रक्चर के समीप योजना से संबंधित लगाया गया सूचना पटल भी दो टुकड़ों में जमीन पर गिरा हुआ है।

ग्रामीणों के अनुसार वर्तमान में गांव में स्थित हैंडपंप के माध्यम से ही ग्रामीण जल की आपूर्ति कर रहे हैं वहीं बारिश के पूर्व खोदे गए क्रांति सडक़ की मरम्मत का कार्य पूर्ण नहीं किया जाता है। तो गलियों में खोदे गए गड्ढों में हादसे होने के आशंका बनी हुई है।

नोटिस जारी किया जाएगा- एसडीओ
इस संबंध में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के एसडीओ आर के ध्रुव से चर्चा करने पर उन्होंने कहा कि संबंधी कार्य के ठेकेदार को नोटिस जारी कर निर्धारित अवधि में कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news