बेमेतरा

गांजा संग 3 आरोपी गिरफ्तार
26-Feb-2024 2:18 PM
गांजा संग 3 आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 26 फरवरी।
पुलिस द्वारा अवैध शराब, गांजा पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। शनिवार को कंडरका पुलिस चौकी स्टाफ को मुखबीर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति मोटर सायकल में अवैध रूप से गांजा लेकर रायपुर बिरगांव की ओर से ग्राम आनंदगांव की ओर आने की सूचना पर गवाहों के साथ घटना स्थल पहुंचकर घेराबंदी कर मौके पर रेड कार्रवाई किया गया। जहां आरोपी के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा वजन 1 किलो कीमत करीबन 21 हजार रूपये एवं प्रयुक्त मोटर सायकल सीजी 04 एन. पी. 0897 कीमत करीबन 35 हजार रूपये को जब्त किया गया हैं। जिसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करी के प्रकरण में 3 आरोपी के विरूद्ध 20 (ख) नारकोटिक एक्ट के तहत कार्यावाही की जा रही है। 
आरोपी ईश्वर वर्मा (30), ईशु यादव (19) दोनों बंजारी नगर बिरगांव थाना खम्तराई जिला रायपुर निवासी, शेष नारायण साहू (30) बेमेतरा को पकड़ा गया। 
 


अन्य पोस्ट